भारत में कोरोना से 38 लोगों की मौत, 24 घंटों में 19,893 नए मामले दर्ज

मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 526530 हो गया है

भारत में कोरोना से  38 लोगों की मौत, 24 घंटों में 19,893 नए मामले दर्ज

इस महामारी से 38 और मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 526530 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 19,893 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 44,087,037 हो गयी है, इस महामारी से 38 और मरीजों की जान जाने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 526530 हो गया है। देश में अभी भी सक्रिय मामलों की संख्या 136478 है।

इस बीच देश में गुरूवार सुबह सात बजे तक 205.22 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 38,20,676 लोगों का टीकाकरण किया गया।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक,कोरोना संक्रमित 20419 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 43424029 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.50 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख तीन हजार छह कोविड परीक्षण किए गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 87 करोड़ 67 लाख 60 हजार 536 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। 

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 1134 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 11120 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2063621 हो गयी है। इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में 21380 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में इसी अवधि में 462 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 12715 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6641693 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70509 हो गया है।  महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 262 घटकर 12321 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7891665 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से सात और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148117 हो गया है।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना 404 सक्रिय मामले घटकर 11392 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3498770 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 38033 हो गयी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

जेईई-मेन में नीलकृष्ण आल इंडिया टॉपर, आल इंडिया टॉपर के साथ रैंक-2 पर दक्षेश संजय मिश्रा  जेईई-मेन में नीलकृष्ण आल इंडिया टॉपर, आल इंडिया टॉपर के साथ रैंक-2 पर दक्षेश संजय मिश्रा 
परिणामों में एक बार फिर प्रदेश के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। देर रात तक देखे गए परिणामों में...
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक 
म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 संदिग्ध गिरफ्तार
मोदी-राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
जैसलमेर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त
चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता
इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे