कोटा बैराज के 13 गेट से पौने दो लाख क्यूसेक पानी की हो रही निकासी

बैराज के समानांतर पुल पर लगा देखने वालों का मेला

कोटा बैराज के 13 गेट से पौने दो लाख क्यूसेक पानी की हो रही निकासी

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बरसात और वहां से पानी की आवक अधिक होने के कारण कोटा बैराज से 13 गेट खोलकर पौने दो लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है । वहीं बुधवार को कोटा बैराज से निकलने वाले पानी को देखने के लिए बैराज के समानांतर पुल पर लोगों का मेला लगा हुआ है।

कोटा। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बरसात और वहां से पानी की आवक अधिक होने के कारण कोटा बैराज से 13 गेट खोलकर पौने दो लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है । वहीं बुधवार को कोटा बैराज से निकलने वाले पानी को देखने के लिए बैराज के समानांतर पुल पर लोगों का मेला लगा हुआ है। 1 दिन पहले कोटा समेत राजस्थान के कई अन्य जिलों और मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते गांधी सागर ,जवाहर सागर, राणा सागर से पानी की निकासी की जा रही थी। राणा प्रताप के चार और गांधी सागर के 5 गेट खोल कर पानी की निकासी होने के चलते कोटा बैराज से भी लगातार पानी की निकासी की जा रही है । जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को शाम तक 10 गेट खोले गए थे। जबकि देर रात को 13 गेट खोले गए । बुधवार को भी दोपहर बाद तक उतने ही गेट खुले रहे और पानी की निकासी भी लगातार जारी रही । तेज बहाव के साथ निकलने वाले पानी को देखने के लिए शहर के लोगों का समानांतर पुल और नयापुरा की चंबल पुलिया पर मेला लगा रहा । लोग परिवार समेत पानी की निकासी को देखने पहुंचे । कई लोगों ने पानी की निकासी के साथ सेल्फी ली । कई लोग वीडियो बनाने लगे इससे दोनों पुलों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी । लोगों को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात रहे। जिला प्रशासन द्वारा पानी की अधिक आवक को देखते हुए चंबल नदी के किनारे लो लाइन एरिया वाले लोगों को आसपास के क्षेत्रों में न जाने और मकानों को खाली करने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें लगातार नजर बनाए हुए हैं और 24 घंटे अलर्ट है। एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा ने बताया कि फिलहाल बस्तियों को खाली कराने जैसी स्थिति नहीं बनी है । लेकिन नगर निगम के माध्यम से सभी आश्रय स्थलों में लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है । हालांकि कोटा में बुधवार को बरसात का दौर थम गया है। जिससे 1 दिन पहले जिन क्षेत्रों में पानी भरा था वह भी उतर गया है जबकि रियासत कालीन छोटी पुलिया पानी में डूबने के कारण उसे नदी पार जाने के रास्ते के रूप में बंद कर दिया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें