आपातकालीन कक्ष के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ गाली गलौच

रात्रि में गार्ड नियुक्त करने की मांग

आपातकालीन कक्ष के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ  के साथ गाली गलौच

प्रशासन ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र मांगा और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और रात्रि में अस्पताल में गार्ड नियुक्त करने का भी आश्वासन दिया, जिस पर धरना समाप्त कर दिया गया है।

रावतसर। मंगलवार को रात्रि राजकीय चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष में उपचार करवाने आए एक मरीज रोहिताश पुत्र दौलतराम डेलू के साथ आए तीन जनों ने डॉक्टर व अन्य नर्सिंग स्टाफ के साथ गाली गलौच व दुर्व्यवहार करने के मामले में बुधवार को सुबह अस्पताल के डॉक्टरों सहित पूरे स्टाफ ने अस्पताल के आगे लगभग 1 घंटे तक प्रदर्शन किया और धरना लगा दिया। अस्पताल के स्टाफ ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और रात्रि में आपातकालीन कक्ष में अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा के लिए गार्ड नियुक्त करने की मांग की। रात्रि में मौजूद अस्पताल के स्टाफ के सदस्यों ने बताया कि मौके पर पुलिस भी बुला ली गई, लेकिन पुलिस के सामने भी मरीज के साथ आए परिजनों ने अस्पताल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करना जारी रखा। अस्पताल के पूरे स्टाफ के धरने पर बैठ जाने के कारण अस्पताल में पहुंचे मरीजों को भी काफी परेशानी हुई। अस्पताल स्टाफ प्रदर्शन के दौरान उपचार करवाने पहुंचे मरीजों ने भी डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को खरी-खोटी सुनाई और धरना समाप्त कर मरीजों का उपचार करने की मांग की। मौके पर उपखंड अधिकारी व पुलिस उप अधीक्षक पहुंचे और अस्पताल के स्टाफ से वार्ता की सभी ने रात्रि में दुर्व्यवहार करने वालो के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने व रात्रि में गार्ड नियुक्त करने की मांग की। प्रशासन ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र मांगा और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और रात्रि में अस्पताल में गार्ड नियुक्त करने का भी आश्वासन दिया, जिस पर धरना समाप्त कर दिया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News