जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में विवाद, आधा दर्जन घायल

दो गुटो में जमकर लाठिया एवं फरसी चले

जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में विवाद, आधा दर्जन घायल

सड़क हादसे में मौत: वही मामले की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर होने के कारण रामशरण की मौत का कारण बताया है। पुलिस घटना स्थल पर जाकर मृतक का शव का कोटकासिम राजकीय अस्पताल में पोस्टर्माटम कराकर शव परिजनों को सौप दिया तथा एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोटकासिम। क्षेत्र के गांव मसवासी में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो में जमकर लाठिया एवं फरसी चलने से दोनो गुटो से करीब आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटे आई है। इस घटना को लेकर एक गुट की तरफ से पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। लेकिन दूसरे गुट के एक सदस्य की अचानक सड़क हादशे में दर्दनाक मौत होने से मामला दर्ज नही कराया गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को क्षेत्र के गांव मसवासी में जमीनी विवाद को लेकर सुबह करीब साढेÞ 8 बजे 9 बजे के बीच लाठिया व फरसियों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। जिससे दोनो गुटो के आधा दर्जन लोगों को सिर व हाथ-पैर में चोटे आई है। घायलों को कोटकासिम के राजकीय अस्पताल में लाया गया तथा गंभीर हालत होने के कारण उन्हे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। वही एक गुट की और से मसवासी की ढाणी निवासी सतवीर पुत्र रामकंवार गुर्जर ने मामला दर्ज कराया है कि शुक्रवार को मेरे पिता रामकंवार अपने खेत में काम कर रहे थे तो अचानक ट्रैक्टर में सवार होकर लाठियों के साथ छत्रपाल, बलबीर, रमेश, सुरेश पुत्र उमराव, हरिराम, पतराम, जगदीश पुत्र छाजूराम, जीतराम पुत्र छत्रपाल, सुनील, मोनू, अजीत पुत्र बलबीर, तेजपाल पुत्र जयनारायण गुर्जर मसवासी की ढाणी आए और आते ही ट्रैक्टर से रामकंवार के खेत को जोतने लगे। रामकंवार ने अपना खेत जोतने के लिए मना किया तो छत्रपाल ने लाठी से रामकंवार के सिर पर वार किया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आया है। इस दौरान लीलू, सतपाल मौके पर गये और बीच-बचाव करवाने लगे तो इन सब लोगों ने एकराय होकर लीलू व सतपाल को जमीन पर गिरा दिया और लाठी, लात, मुक्को से हमला बोल दिया। वही दूसरे गुट के लोगो ने आरोप लगाया है की झगडे के दौरान रामशरण पुत्र उमराव गुर्जर अपने बचाव के लिए बाइक पर सवार होकर हरसौली की तरफ जा रहा था। रंजिश के चलते इन लोगों ने चौपाहिया वाहन से पाटन के पास सड़क मार्ग पर बाइक पर जा रहे रामशरण को टक्कर मार दी। जिससे रामशरण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में मौत: वही मामले की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर होने के कारण रामशरण की मौत का कारण बताया है। पुलिस घटना स्थल पर जाकर मृतक का शव का कोटकासिम राजकीय अस्पताल में पोस्टर्माटम कराकर शव परिजनों को सौप दिया तथा एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ शहर और गांव में पानी की किल्लत बढ़ने लगी है।
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत
जयपुर में अंधड के साथ हल्की बारिश 
सांगानेर एयरपोर्ट पर बैग में बम रखा होने की धमकी
राकांपा ने जारी किया घोषणा-पत्र, महिलाओं को नौकरी में 50% आरक्षण देने का वादा
गहलोत सरकार में ओएसडी के बयान के बाद गरमाया फोन टैपिंग मामला: मोदी, भजनलाल ने उठाया मुद्दा, अब राठौड़ ने जांच कर दोषियों  कार्रवाई की मांग की
ARCA Hot Weather Under-17 Tournament : सार्थक-नयन माली के दम पर जीती कोडाई, मुकाबला 51 रनों से जीता