बुचीज बॉयज की जीत में चमके अभिमन्यु और पद्मनाभ सिंह

कानोता कप से शुरू हुआ रामबाग का पोलो सत्र

बुचीज बॉयज की जीत में चमके अभिमन्यु और पद्मनाभ सिंह

टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं और फाइनल 24 सितम्बर को खेला जाएगा।

जयपुर। आठ गोल के अमर सिंह कानोता कप के साथ ही रामबाग पोलो मैदान पर सितम्बर पोलो सत्र की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं और फाइनल 24 सितम्बर को खेला जाएगा। मंगलवार को टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में एमएएस- बुचीज बॉयज ने वी पोलो के चार के मुकाबले आठ गोल से पराजित किया।  बुचीज बॉयज की जीत के हीरो बने अभिमन्यु पाठक और पद्मनाभ सिंह। अभिमन्यु और पद्मनाभ के बीच बेहतरीन तालमेल की बदौलत विजेता टीम ने वी पोलो के खिलाफ पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। खेल के पहले चक्कर में ही उन्होंने तीन गोल ठोक 3-0 से बढ़त बना ली थी। अभिमन्यु ने चार गोल दागे, वहीं पद्मनाभ ने तीन गोल ठोक उनका पूरा साथ दिया। एक गोल अक्षय मलिक ने किया। वी पोलो की ओर से ध्रुवपाल गोदारा ने तीन गोल बनाए। 

सत्र में होंगे 4 टूर्नामेंट
रामबाग पोलो मैदान के सितम्बर सीजन में कुल चार टूर्नामेंट और एक प्रदर्शन मैच खेला जाएगा। मंगलवार से शुरू हुए कानोता कप के बाद दूसरा टूर्नामेंट 10 गोल का रॉव राजा हनूत सिंह पोलो चैलेंज 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक तथा तीसरा टूर्नामेंट दस गोल का सवाई मानसिंह कप 3 से 9 अक्टूबर तक होगा। सत्र के दौरान 25 सितम्बर को बीएम बिड़ला कप के लिए प्रदर्शन पोलो मैच खेला जाएगा। चार गोल के आरपीसी कप की तिथि बाद में तय की जाएगी। 

Post Comment

Comment List

Latest News