वर्तमान सरकार के राज में विकास का पहिया थम गया : राजेंद्र राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष ने किया सड़क का शिलान्यास

वर्तमान सरकार के राज में विकास का पहिया थम गया : राजेंद्र राठौड़

इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ही प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो गया है। क्योंकि प्रदेश सरकार का ध्यान अपने अस्तित्व को बचाने पर ही लगा हुआ है।

चूरू। कस्बे में झारिया मोरी के पास रमेश नाई से शीतला माता मंदिर तक राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार सड़क का शिलान्यास विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया। इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ही प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो गया है। क्योंकि प्रदेश सरकार का ध्यान अपने अस्तित्व को बचाने पर ही लगा हुआ है। इसका खामियाजा आज प्रदेश की जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में विकास की गंगा बहाई गई तथा शहर के वार्डो में विकास को प्राथमिकता से किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार के राज में विकास का पहिया थम गया है। शहर में जगह जगह सड़कें टूटी हुई है। लेकिन नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान नही देती  है। 

उन्होंने कहा कि वे चूरू की जनता के सजग प्रहरी है और प्रदेश सरकार की उपेक्षा के बाद भी विकास कार्य लगातार करवा रहे हैं। उन्होंने कहा आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस का प्रदेश से सुपड़ा साफ  कर देगी। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, बसन्त शर्मा, विमला गढवालए व अनवर थींम  ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पूर्व पार्षद भंवरू खान ने आभार जताया।संचालन विश्वनाथ शर्मा राजगुरु ने किया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में