पीसीसी में फिर शुरू होगी जनसुनवाई : डोटासरा
पीसीसी में फिर शुरू होगी जनसुनवाई : डोटासरा
जयपुर। मंत्रिमंडल पुनर्गठन में कई विधायकों का नंबर नहीं आने पर नाराजगी की खबरों पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने कार्यकर्ताओं की पसंद से फैसले लिए है। इसलिए कोई भी विधायक नाराज नहीं है। डोटासरा ने पीसीसी में कहा कि एक भी विधायक नाराज नहीं है। कार्यकर्ताओं की पसंद से आलाकमान ने फैसला लिया है। हाल ही में उपचुनाव में अच्छे परिणाम आये हैं। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के शासन से आम लोग प्रताड़ित हैं। महंगाई चरम पर है। कल दिल्ली में बुलाया गया है। आगे के आंदोलन की रणनीति पर चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने आगे के लिए नई शुरुआत की है। गहलोत सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तरजीह देगी। इसके लिए प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की जनसुनवाई शुरू होगी। सरकार की योजनाओं का कार्यकर्ताओं और आमजन को लाभ मिलेगा। संगठन विस्तार पर कहा कि जिला अध्यक्षों की घोषणा होगी। अभी विधायकों को भी कई जिम्मेदारियां दी जाएगी।
Comment List