अगले महीने होंगे चार जिलों के पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा : तीन चरणों में 12, 15 और 18 दिसम्बर को होगा मतदान

अगले महीने होंगे चार जिलों के पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा :  तीन चरणों में 12, 15 और 18 दिसम्बर को होगा मतदान

कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर के जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव

 जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को चार जिलों के पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। यह चुनाव कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिलों की जिला परिषद और पंचायत  समिति सदस्यों के लिए होंगे। चुनाव के लिए 12, 15 और 18 दिसम्बर को तीन चरणों में मतदान होगा और 21 दिसम्बर को परिणाम जारी होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेमसिंह मेहरा ने बताया कि चार जिलों की 30 पंचायत समितियों के 568 और जिला परिषद के 106 सदस्यों के लिए मतदान होगा। गंगानगर जिले में नौ पंचायत समितियों और 31 जिला परिषद सदस्यों, कोटा जिले की पांच पंचायत समितियों और 23 जिला परिषद सदस्यों, करौली जिले की आठ पंचायत समितियों और 27 जिला परिषद सदस्यों और बारां जिले की आठ पंचायत समितियों और 25 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। वहीं अगस्त-सितम्बर में छह जिलों और अक्टूबर में दो जिलों में पंचायत चुनाव कराए जा चुके हैं।

इस तरह होगी चुनावी प्रक्रिया

चुनाव के लिए 29 नवम्बर से दो दिसम्बर तक नामाकंन भरे जा सकेंगे। फिर तीन दिसम्बर को नामाकंन पत्रों की जांच होगी। इसी दिन उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। पहले चरण का मतदान 12 दिसम्बर, दूसरे चरण का 15 दिसम्बर और तीसरे चरण का मतदान 18 दिसम्बर को होगा। मतदान का समय सुबह  साढ़े सात से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा। इसके बाद 21 दिसम्बर को मतगणना जिला मुख्यालयों पर सुबह नौ बजे से शुरू होगी और उसी दिन परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। जिला प्रमुख और प्रधान के लिए चुनाव 23 दिसम्बर को और उपजिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव 24 दिसम्बर को होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News