जयपुर के आधे हिस्से में कल नहीं आएगा पानी

जयपुर के आधे हिस्से में कल नहीं आएगा पानी

रामनिवास बाग और अमानीशाह पम्प हाउस पर रहेगा शटडाउन

 जयपुर। जलदाय विभाग के आए दिन मेंटीनेंस के नाम पर लिए जाने वाले शटडाउन का दंश एक बार फिर जयपुर की जनता को झेलना पड़ेगा। दरअसल बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत रामनिवास बाग और अमानीशाह में बने पंप हाउस का मेंटीनेंस कार्य होगा। एक दिसम्बर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। ऐसे में चारदीवारी सहित जयपुर में एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में शहर के करीब दो लाख घरों में पानी नहीं आ पाएगा।


प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत रामनिवास बाग और अमानीशाह में बने पम्प हाउस की सफाई और रिपेयरिंग का काम होगा। शटडाउन के कारण जयपुर के करीब 35 फीसदी एरिया में पानी की एक समय की सप्लाई बाधित रहेगी और दो दिसंबर से सप्लाई सामान्य हो जाएगी। प्रभावित एरिया में टैंकर से पानी की सप्लाई होगी।


ये इलाके रहेंगे प्यासे:
शटडाउन के कारण एक दिसंबर को वीकेआई रोड नंबर 9 से 14, जीवन दीप कॉलोनी, निवारू रोड की आंशिक कॉलोनियां, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर के सेक्टर 1 से 9, अम्बाबाड़ी, सीकर रोड, रामनगर (लंकापुरी) शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, भट्टा बस्ती ब्लॉक सी व डी, शिवाजी नगर, व्यास कॉलोनी, सुभाष नगर, बनीपार्क, गोपालबाड़ी, मोदीखाना, रामचन्द्र चौकड़ी, घाटगेट, आमेर, जयसिंहपुरा खोर, ईदगाह, बासबदनपुरा, ब्रह्मपुरी, वन विहार, दिल्ली बाईपास की कॉलोनियों में एक दिसम्बर को शाम की पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। वहीं चारदीवारी के जिन एरिया में रात 8 बजे बाद पानी की सप्लाई होती है, वहां आंशिक रूप से सप्लाई बाधित रहेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी