मकान के इनवर्टर में लगी आग

तीन दमकलों से आधे घंटे में पाया आग पर काबू

मकान के इनवर्टर में लगी आग

धुआं अधिक होने से आग बुझाने में परेशानी हो रही थी । इस कारण सीढ़ियों के पिंजरी में लगे शीशे को तोड़ कर धुएं को बाहर निकाला गया। आग के कारण आसपास के मकानों तक धुआं होने से दीवारें काली हो गई लेकिन किसी तरह का जनहानि होने से बचा लिया गया ।

कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण के दादाबाड़ी क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद एक मकान के इनवर्टर में भीषण आग लग गई। नगर निगम के फायर अनुभाग की टीम ने तीन दमकलों  की सहायता से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। नगर निगम कोटा उत्तर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि दादाबाड़ी में सरकारी स्कूल के सामने गोकुलेश बागले के मकान में सीढ़ियों पर लगे इनवर्टर में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर श्रीनाथपुरम व सब्जी मंडी स्थित अग्निशमन केंद्रों से तीन दमकलों  को मौके पर भेजा गया। आग के कारण धुआं अधिक होने से सीढ़ियों पर जाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में हेलमेट पहनकर फायरमैन बैठे हुए सीढ़ियों के जरिए ऊपर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन धुआं अधिक होने से आग बुझाने में परेशानी हो रही थी। इस कारण सीढ़ियों के पिंजरी में लगे शीशे को तोड़ कर धुएं को बाहर निकाला गया। आग के कारण आसपास के मकानों तक धुआं होने से दीवारें काली हो गई लेकिन किसी तरह का जनहानि होने से बचा लिया गया । राकेश व्यास ने बताया कि उस समय मकान में महिलाएं और बच्चे पूरा परिवार रह रहा था। आग लगने के कारण वह घबरा जरूर गए जबकि किसी तरह का कोई अधिक नुकसान नहीं हो सका  इनवर्टर जला है। उन्होंने बताया कि आग के दौरान आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे लेकिन आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें