
मकान के इनवर्टर में लगी आग
तीन दमकलों से आधे घंटे में पाया आग पर काबू
धुआं अधिक होने से आग बुझाने में परेशानी हो रही थी । इस कारण सीढ़ियों के पिंजरी में लगे शीशे को तोड़ कर धुएं को बाहर निकाला गया। आग के कारण आसपास के मकानों तक धुआं होने से दीवारें काली हो गई लेकिन किसी तरह का जनहानि होने से बचा लिया गया ।
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण के दादाबाड़ी क्षेत्र में बुधवार दोपहर बाद एक मकान के इनवर्टर में भीषण आग लग गई। नगर निगम के फायर अनुभाग की टीम ने तीन दमकलों की सहायता से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। नगर निगम कोटा उत्तर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि दादाबाड़ी में सरकारी स्कूल के सामने गोकुलेश बागले के मकान में सीढ़ियों पर लगे इनवर्टर में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर श्रीनाथपुरम व सब्जी मंडी स्थित अग्निशमन केंद्रों से तीन दमकलों को मौके पर भेजा गया। आग के कारण धुआं अधिक होने से सीढ़ियों पर जाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में हेलमेट पहनकर फायरमैन बैठे हुए सीढ़ियों के जरिए ऊपर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन धुआं अधिक होने से आग बुझाने में परेशानी हो रही थी। इस कारण सीढ़ियों के पिंजरी में लगे शीशे को तोड़ कर धुएं को बाहर निकाला गया। आग के कारण आसपास के मकानों तक धुआं होने से दीवारें काली हो गई लेकिन किसी तरह का जनहानि होने से बचा लिया गया । राकेश व्यास ने बताया कि उस समय मकान में महिलाएं और बच्चे पूरा परिवार रह रहा था। आग लगने के कारण वह घबरा जरूर गए जबकि किसी तरह का कोई अधिक नुकसान नहीं हो सका इनवर्टर जला है। उन्होंने बताया कि आग के दौरान आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे लेकिन आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List