प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्रों को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त
प्रदेश में बिना गाड़ी लाए प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। इनकी जांच को लेकर अब परिवहन विभाग जल्द ही अभियान चलाएगा इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
जयपुर। प्रदेश में बिना गाड़ी लाए प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। इनकी जांच को लेकर अब परिवहन विभाग जल्द ही अभियान चलाएगा इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में बिना वहां के ही पॉल्यूशन प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं इसकी पिछले दिनों परिवहन मुख्यालय में शिकायत हुई थी इसके बाद कुछ जगह जांच की गई जहां गड़बड़ी मिली। परिवहन की टीम ने हाल ही चित्तौड़गढ़ के छोटी सादड़ी स्थित पायल पीयूसी सेंटर को जांच में गड़बड़ी करने पर निलंबित किया है। परिवहन आयुक्त . मनीषा अरोड़ा ने सभी आरटीओ को प्रदेशभर के प्रदूषण जांच केंद्रों की 15 मई तक जांच को करने और निर्धारित प्रोफार्मा में इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रदेशभर में करीब 2500 मोबाइल और स्टेटिक जांच केंद्र संचालित हो रहे हैं।
Comment List