
मेसी के गोल के बावजूद हारी अर्जेंटीना, सऊदी अरब ने दी मात
सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को दी 2-1 से हराया
कप्तान लियोनल मेसी ने इस मैच में एक गोल किया लेकिन वह अपनी टीम को नहीं जीता सके। अर्जेंटीना का 36 मैचों से नहीं हारने का क्रम कतर में टूट गया।
नई दिल्ली। फुटबॉल विश्व कप के तीसरे दिन बड़ा मेसी के कमाल के बावजूद बड़ा उलटफेर हुआ। ग्रुप-सी में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया। कप्तान लियोनल मेसी ने इस मैच में एक गोल किया लेकिन वह अपनी टीम को नहीं जीता सके। अर्जेंटीना का 36 मैचों से नहीं हारने का क्रम कतर में टूट गया।
दो बार की चैंपियन रही अर्जेंटीना विश्व कप का अपना पहला मैच ही हार गई। ग्रुप-सी में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया। 10वें मिनट में कप्तान लियोनल मेसी ने गोल करके बढ़त बढ़ाई थी। सऊदी अरब के सालेह अलसेहरी ने 48वें और 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया।
खिताब की दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना का मुकाबला अब 27 नवंबर को मैक्सिको के खिलाफ होगा। अर्जेंटीना को अब अगले पड़ाव तक पहुंचने के लिए बाकि बचे दो मैच भी जीतने होंगे। सऊदी अरब की अब तक के विश्व कप इतिहास में यह सिर्फ तीसरी जीत है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List