जापान ने जर्मनी को हराया

दो दिन में दो एशियाई टीमों ने किया उलटफेर, अर्जेंटीना के बाद जर्मनी भी हुआ शिकार

जापान ने जर्मनी को हराया

जर्मनी 28 साल बाद किसी विश्व कप के मैच में पहला गोल करने के बाद हारा है। इससे पहले 1994 में ऐसा हुआ था। तब उसे बुल्गारिया ने शिकस्त दी थी।

दोहा। कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के चौथे दिन एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला। चार बार की चैंपियन जर्मनी को अपने पहले ग्रुप मैच में जापान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप-ई में जापान ने इस मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस तरह विश्व कप में दो दिन में दो एशियाई टीमों ने बड़ा उलटफेर किया। इससे पहले मंगलवार को सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से परास्त किया था।

जर्मनी की हार भी अर्जेंटीना की तरह ही हुई। अर्जेंटीना ने सऊदी अरब के खिलाफ लियोनल मेसी के गोल की बदौलत पहले हाफ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने उसे अपने खेल से चौंका दिया और दो गोल दागकर मैच को अपने नाम कर लिया। ठीक वैसा ही जर्मनी के साथ हुआ। एल्काई गुंडोअन के गोल से जर्मनी ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में जापान की टीम बदली हुई नजर आई। उसने जर्मनी के खिलाफ दो गोल दागकर मैच को पलट दिया।

जर्मनी को बुल्गारिया ने इसी तरह हराया था
जर्मनी 28 साल बाद किसी विश्व कप के मैच में पहला गोल करने के बाद हारा है। इससे पहले 1994 में ऐसा हुआ था। तब उसे बुल्गारिया ने शिकस्त दी थी। जर्मनी वह मैच भी 1-2 से ही हारा था। वह क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गई थी। इस बार देखना है कि जर्मनी की टीम कहां तक पहुंचती है। उसके ग्रुप में स्पेन और कोस्टारिका जैसी मजबूत टीम भी है। इसलिए ग्रुप-ई को ग्रुप आॅफ डेथ कहा जा रहा है।

जापान के लिए रित्सु ने दागा बराबरी का गोल
दूसरे हाफ में जापान की टीम 71वें मिनट में बदलाव किया। उसने रित्सु दोआन को मैदान पर उतारा। जापान का यह फैसला सही साबित हुआ। रित्सु ने 75वें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी। ताकुमा असानो ने टीम के लिए दूसरा गोल किया। उन्होंने 83वें मिनट में दुनिया के बेहतरीन गोलकीपर कहे जाने वाले मैनुअल नुएर को छकाते हुए गोल कर दिया। संयोग कि बात है कि वह भी मैच में सब्सीट्यूट के तौर पर ही उतरे थे। उन्हें जापानी टीम ने 57वें मिनट में भेजा था।

Post Comment

Comment List

Latest News

हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : हरित भविष्य के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन, हरियालो राजस्थान कॉनक्लेव : हरित भविष्य के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्घाटन,
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को होटल मैरियट में आयोजित हरियालो राजस्थान: पर्यावरण कॉनक्लेव...
Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया