यूनियन बैंक के आउटरीच कैंप का समापन
दो दिवसीय आउटरीच कैंप
आउटरीच कैंप के माध्यम से यूनियन बैंक की बहुचर्चित यूनियन मुस्कान योजना, यूनियन गोल्ड लोन, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना, सैलरी अकाउंट एवं विभिन्न आकर्षक योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जयपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं में दो दिवसीय आउटरीच कैंप का आयोजन किया। जिसमें बैंक के विभिन्न उत्पादों एवं सरकारी योजनाओं के बारे में ग्राहकों को विस्तार से जानकारी दी। केन्द्रीय कार्यालय से जयपुर पधारे महाप्रबंधक संजय नारायण, जयपुर अंचल प्रमुख विपन सिंह, उपक्षेत्र प्रमुख हरिमोहन मीना, शिखा अग्रवाल ने कई अधिकारियों के साथ जयपुर की विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों और सरकारी कार्यालयों का सघन दौरा किया। आउटरीच कैंप के माध्यम से यूनियन बैंक की बहुचर्चित यूनियन मुस्कान योजना, यूनियन गोल्ड लोन, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना, सैलरी अकाउंट एवं विभिन्न आकर्षक योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
रीटेल एसेट के महाप्रबंधक संजय नारायण ने यूनियन मुस्कान योजना का लाभ बताते हुये ग्राहकों के साथ योजना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की । जयपुर अंचल प्रमुख विपन सिंह ने गोल्ड लोन के साथ लोन की अन्य विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सांभर लेक की त्योड़ी, केंद्रीय विद्यालय न .1 व सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र एवं बापू नगर, मानसरोवर, सिरसी रोड, चौमंू पंचायत, गोपालपुरा बायपास एवं केंद्रीय विद्यालय न .3 में आयोजित कैंप में भाग लिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List