
बीजेपी वालों की फितरत, कांग्रेस की सभा में छोड़ देते हैं गाय-सांड : सीएम
गहलोत की महसाणा में जनसभा के दौरान बीच में घुसी गाय
गहलोत ने कहा कि 27 साल बाद एक बार फिर आप कांग्रेस को मौका दें। राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी और देश में अमन-चैन के लिए दो हजार किमी की यात्रा कर चुके हैं।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुजरात दौरे के दौरान महसाणा में चुनावी सभा को संबोधित करते समय जनसभा में एक गाय आ गई। इस पर गहलोत ने कहा कि बचपन से देख रहा हूं, जब कांग्रेस की सभा होती है तो बीजेपी वाले गाय और सांड छोड़ देते हैं। यह इनकी पुरानी फितरत है, कोई नई बात नहीं है, अभी यह निकल जाएगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि गुजरात में इस बार कांग्रेस आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव घोषणा पत्र की जगह रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए। महसाणा जिले के सात कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी संबोधित किया। गहलोत ने कहा कि 27 साल बाद एक बार फिर आप कांग्रेस को मौका दें। राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी और देश में अमन-चैन के लिए दो हजार किमी की यात्रा कर चुके हैं। गुजरात में यदि कांग्रेस चुनाव जीतती है तो देश को राहत मिलेगी। कोरोनाकाल में राजस्थान में किसी को इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ने दिया, तीन लाख लोगों ने कोरोना में दम तोड़ा, यहां भाजपा ऑफिस में रेमडेसिविर मिले, जो ब्लैक हो रहे थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List