उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा जीते
मतों की गिनती 12 राउंडों में की गई
अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक पिंचा को करीब 25 हजार मतों से हराकर जीत दर्ज की है। इस चुनाव में आरएलपी के लालचंद हुंड तीसरे स्थान पर रहे।
जयपुर। चुरु जिले की सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा ने जीते है। उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की है। अनिल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक पिंचा को करीब 22,852 हजार मतों से हराकर जीत दर्ज की है। इस चुनाव में आरएलपी के लालचंद हुंड तीसरे स्थान पर रहे। सुरक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू हुई। इसके बाद चुनाव के परिणाम घोषित किए गए। मतों की गिनती 12 राउंडों में की गई।
Tags: anil
Related Posts
Post Comment
Latest News

सचिव शिव जालान ने बताया कि इसमें अनेक कलाकार गीतों, गजलें और नज्मों से स्व. जगजीत सिंह को स्वरांजलि अर्पित...
Comment List