
राजस्थान पारी में समर्पित का शतक
रणजी ट्रॉफी मेजबान ने पहले दिन बनाये 8 विकेट पर 330 रन
खेल समाप्ति पर मानव सुथार 45 व रितुराज सिंह 2 रन बना नाबाद लौटे।
जयपुर। समर्पित जोशी (123) के शतकीय प्रहार और महिपाल लोमरोर (47 रन) की उपयोगी पारी की मदद से राजस्थान ने मंगलवार को जोधपुर के बरकतुल्ला स्टेडियम में खेले जा रहे एलीट ग्रुप सी रणजी मैच के पहले दिन छत्तीसगढ़ के खिलाफ 8 विकेट पर 330 रन बना लिए थे। खेल समाप्ति पर मानव सुथार 45 व रितुराज सिंह 2 रन बना नाबाद लौटे। छत्तीसगढ़ के कप्तान सुमित रुइकर ने टॉस जीत पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मेजबान टीम की शुरुआत काफी खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज 2 रन बनते-बनते पवेलियन लौट गए। रवि किरण ने अपने पहले ही ओवर में दीपक कडवासरा (1) को विकेटकीपर मयंक वर्मा के हाथों लपकवाया। सौरभ मजूमदार ने अगले ओवर में यश कोठारी (1) को मयंक वर्मा के हाथों लपकवा राजस्थान को दूसरा झटका दिया।
Tags: cricket
Related Posts
Post Comment
Latest News

मोदी ने कहा कि सबसे पहले देश, सबसे पहले देश के लोग, उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए इस बजट...
Comment List