एयू बैंक की पहली क्रेडिट कार्ड पेशकश ‘स्वाइपअप’

स्वाइपअप प्लेटफॉर्म लाँच करने की घोषणा

एयू बैंक की पहली क्रेडिट कार्ड पेशकश ‘स्वाइपअप’

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि हालांकि हमने क्रेडिट कार्ड उद्योग में हाल ही में प्रवेश किया है, हमारी टीम ने हमेशा ग्राहक की जरूरतों को समझने और उनके लिए तकनीकी नवाचारों के माध्यम से क्रांतिकारी समाधान खोजने पर ध्यान केंद्रित किया है। 

जयपुर। एयू स्मॉलफाइनेंस बैंक ने क्रेडिट कार्ड उद्योग में अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म स्वाइपअप प्लेटफॉर्म लाँच करने की घोषणा की। इस प्लेटफॉर्म से एयू बैंक अन्य बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों को एयू क्रेडिट कार्ड में से एक में अपग्रेड करने का अवसर प्रदान करेगा। बैंक ने 2-3 सेकंड के भीतर ग्राहकों के मौजूदा क्रेडिट कार्ड की तुलना करने के लिए एक मंच प्रदान किया है। इसके बाद, मिनटों के भीतर वे त्वरित संपूर्णत: एंड-टू-एंड डिजिटल प्रक्रिया के जरिए क्रेडिट लिमिट, कैशबैक, रिवार्ड पॉइंट्स को अपग्रेड कर सकते हैं ताकि कार्ड उनकी वर्तमान जीवन शैली से मेल खा सके। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि हालांकि हमने क्रेडिट कार्ड उद्योग में हाल ही में प्रवेश किया है, हमारी टीम ने हमेशा ग्राहक की जरूरतों को समझने और उनके लिए तकनीकी नवाचारों के माध्यम से क्रांतिकारी समाधान खोजने पर ध्यान केंद्रित किया है। 

इस साल की शुरुआत में हमने एलआईटी लाँच किया था, जो लोगों को उनकी जरूरतों के हिसाब से अपना पूरा कार्ड कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। इस तरह एलआईटी क्रेडिट कार्ड ने नए एयू क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया। वहीं इस बार स्वाइपअप के साथ हम अन्य सभी क्रेडिट कार्डधारकों को बदलाव की स्वतंत्रता दे रहे हैं। 

हमारे क्रेडिट कार्ड के मोटो लिव लिमिटलेस को चरितार्थ करते हुए हमने इस प्लेटफॉर्म का निर्माण ग्राहकों को आजादी देने के लिए की वह अपने क्रेडिट कार्ड की तुलना कर सकें और उनकी वर्तमान जीवनशैली से मेल खाते हुई सेवाओं को पा सकें।  

Tags: banks

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - डीसीएम ने कोटा-पटना एक्सप्रेस में खराब खाद्य सामग्री को कराया नष्ट असर खबर का - डीसीएम ने कोटा-पटना एक्सप्रेस में खराब खाद्य सामग्री को कराया नष्ट
नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद से ही रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार चेकिंग और निगरानी रखी जा...
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज
सेनेगल में बस का टायर फटा, 13 लोगों की मौत
पश्चिम एशिया में युद्ध के विस्तार का खतरा
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत
राहुल गांधी ने की मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील 
दूसरे फेज में कांग्रेस आलाकमान के फैसलों की परीक्षा, दाव पर दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा