
चीन का मालवाहक जहाज जापान के दो द्वीपों के बीच फंसा
चालक दल के सदस्यों को हेलिकाप्टर से निकाला गया बाहर
जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वहां अब भी तेज लहरें और तूफानी हवाएं चल रही हैं। मीडिया ने बताया विशेषज्ञों ने जहाज के डूबने की आशंका से इनकार नहीं किया है।
बीजिंग। चीन का मालवाहक जहाज शिन हाइजो-2 जापान के ओकिनावा प्रान्त में इशिगाकी और कोहामा द्वीपों के बीच फंस गया है। जापानी प्रसारक एनएचके ने देश के तट रक्षक बल का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
एनएचके ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे चीनी मालवाहक जहाज तूफानी हवाओं के कारण जापान के दो द्वीपों के बीच फंसने का सिग्नल मिला, जिसके बाद, उस जहाज में फंसे चालक दल के 19 सदस्यों को एक हेलिकाप्टर द्वारा बाहर सुरक्षित निकाला गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वहां अब भी तेज लहरें और तूफानी हवाएं चल रही हैं। मीडिया ने बताया विशेषज्ञों ने जहाज के डूबने की आशंका से इनकार नहीं किया है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List