रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आज दूसरे दिन भी किया 2 घंटे कार्य बहिष्कार, मरीज हुए परेशान

रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आज दूसरे दिन भी किया 2 घंटे  कार्य बहिष्कार, मरीज हुए परेशान

एसएमएस सहित अन्य अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी में इलाज के लिए भटके मरीज- परिजन

जयपुर। नीट पीजी कॉउंसिलिंग में चल रही देरी के विरोध में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे दिल्ली के रेजिडेंट  डॉक्टर्स के साथ  दिल्ली पुलिस की बलपूर्वक कार्रवाई से देश के रेजीडेंट डॉक्टर्स आक्रोशित है।
इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश के रेजिडेंट डाक्टर्स में भी आक्रोश है। जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स जार्ड ने भी दिल्ली पुलिस के द्वारा कोरोना वारियर्स पर की गई इस घटना की घोर नींदा की है,और रेजीडेंट डॉक्टर्स की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया है। इस घटना के विरोध में जार्ड ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी दो घंटे सुबह 9 से 11 का सम्पूर्ण कार्यबहिष्कार कर विरोध स्वरूप  ताली थाली वापसी का शांतिपूर्ण  प्रदर्शन किया। इस दौरान रेजिडेंट डॉक्टर्स ने एसएमएस अस्पताल की धन्वंतरि ओपीडी के बाहर एकत्रित होकर घटना का विरोध प्रदर्शित किया। हालांकि इस दौरान इस घटना का दंश मरीजों को भी झेलना पड़ा। इस दौरान 2 घंटे मरीजों को एसएमएस सहित अन्य अस्पतालों में परेशानी का सामना करना पड़ा। दूर दराज से एसएमएस सहित अन्य अस्पतालों में दिखाने आये मरीज इलाज के लिये भटकते रहे औऱ ओपीडी के बाहर लंबी लाइन लग गई। आईपीडी में भर्ती मरीजों को भी 11 बजे बाद तक रेजिडेंट संभालने नही आए।

Post Comment

Comment List

Latest News