भारत-चीन सीमा पर नए सड़क का नाम नरेन्द्र मोदी

भारत-चीन सीमा पर नए सड़क का नाम नरेन्द्र मोदी

राज्यपाल ने भारत-चीन सीमा पर नए सड़क का नाम नरेन्द्र मोदी रखा

कोलकाता। सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने नए सड़क का नाम नरेन्द्र मोदी मार्ग रखा है।  प्रसाद ने क्योंगसला से कबी लुंग्चोक सड़क का उदघाटन किया।  इससे पहले पुराने मार्ग का जवाहरलाल नेहरू मार्ग कहा जाता है। राष्ट्रीय स्मारक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 310 को सीमा सड़क संगठन ने बनाया है। इससे भारतीय पर्यटकों को नाथुला बॉर्डर पर जाने में आसानी होगी।  

राज्यपाल ने कहा मेरे लिए सड़क का नामकरण करना गर्व का पल है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित होंगे।राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सड़क निर्माण के लिए बीआरओ की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सड़क हमारे सशस्त्र बलों को और ऊर्जा देगी। राज्यपाल के साथ वाईटी लेपचा, ओई कके रासैली, पंचायत अध्यक्ष और पुलिस मौजूद थे।

Post Comment

Comment List

Latest News