
जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 28 लाख से ज्यादा का सोना, 15 हजार ओर एयर टिकट के लालच में की तस्करी
कस्टम विभाग ने जब्त किये 581 ग्राम सोने के 6 बिस्किट
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के अजीबो गरीब मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार सुबह भी कस्टम विभाग की टीम ने सोना तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है। एयर अरेबिया की फ्लाइट से शारजाह से जयपुर आये एक 22 वर्षीय युवक को कस्टम ने 581 ग्राम सोने के 6 बिस्किट के साथ पकड़ा है। सोने की कीमत 28 लाख 58 हजार से ज्यादा है। फिलहाल सोने को जब्त कर युवक से पूछताछ की जा रही है।
कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि युवक से पूछताछ में सामने आया है कि पाली जिले का रहने वाला यह युवक शारजाह में टाइल्स लगाने का काम करता है। वहां एयरपोर्ट पर उसे किसी ने 15 हजार रुपये और एयर टिकिट का लालच देकर एक इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर मशीन जयपुर एयरपोर्ट के बाहर किसी व्यक्ति को देने के लिए कहा। इस पर वह राजी हो गया। जयपुर एयरपोर्ट पर जब युवक के बेगेज की जाँच की गयी तो एक्सरे मशीन में कुछ संदिग्ध दिखाई दिया। जब सामान को खोल कर देखा गया तो उसमें एक इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर मशीन मिली। मशीन में 6 सोने के बिस्किट ब्लैक कार्बन ओर प्लास्टिक शीट के साथ कई परतों में लिपटे हुए थे। इनका वजन 581 ग्राम और कीमत 28 लाख 58 हजार से ज्यादा आँकी गई है। पूछताछ में युवक ने बताया कि एयरपोर्ट के बाहर ये सामान लेने के लिए कोई आया है और इस पर हमारी टीम ने एयरपोर्ट के बाहर खड़े 2 अन्य युवकों को भी पकड़ लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List