
राजस्थान के शिक्षा परिसरों में बेटियों ने धमक बनाई है, लेकिन इसकी हकीकत हमारे समाज की मानसिकता पर सवाल खड़े करती है। राज्य के स्कूल-कॉलेजों के 13,02,485 विद्यार्थियों में छात्र 6,29,091 तो छात्राएं 6,73,394 हैं। ये अधिक दिख रही हैं, लेकिन अगर इन आंकड़ों को डीकोड करें तो पता चलेगा कि बेटियों को आर्ट्स या इससे संबंधित विषय दिलाए जाते हैं, जबकि बेटों को साइन्स, कॉमर्स और लॉ में भेजा जाता है।