मिलर ने गुजरात को फाइनल में पहुंचाया, राजस्थान के पास एक और मौका, मिलर रहे प्लेयर ऑफ द मैच

बटलर ने बनाए धमाकेदार 89 रन

मिलर ने गुजरात को फाइनल में पहुंचाया, राजस्थान के पास एक और मौका, मिलर रहे प्लेयर ऑफ द मैच

कोलकाता। सलामी बल्लेबाज डेविड मिलर (अवि. 68) और कप्तान हार्दिक पांड्या (अवि.40) के बीच चौथे विकेट की अविभाजित साझेदारी में बनाए 106 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को पहले क्वालीफायर में तीन गेंदें शेष रहते 7 विकेट से पराजित कर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

कोलकाता। सलामी बल्लेबाज डेविड मिलर (अवि. 68) और कप्तान हार्दिक पांड्या (अवि.40) के बीच चौथे विकेट की अविभाजित साझेदारी में बनाए 106 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को पहले क्वालीफायर में तीन गेंदें शेष रहते 7 विकेट से पराजित कर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

बटलर ने बनाए धमाकेदार 89 रन
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जोस बटलर की 89 रन की धमाकेदार पारी के दम राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया और गुजरात को जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में गुजरात ने तीन गेंद शेष रहते राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। गुजरात की जीत में डेविड मिलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा। 38 गेंदों पर बनाए गए 68 रन के कारण डेविड मिलर को प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया।

डेविड मिलर का हैट्रिक छक्का, गुजरात फाइनल में पहुंची
डेविड मिलर ने 20 ओवर की पहली तीन गेंदों पर छक्के लगा अपनी टीम को जीत दिला दी। गुजरात टाइटंस  पहली बार आईपीएल में शामिल हुई है और बड़े शान के साथ फाइनल में भी पहुंची। राजस्थान के खिलाफ इस टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम को बेशक इस मैच में हार मिली, लेकिन संजू सैमसन के पास अभी एक और मौका फाइनल में पहुंचने का है। एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी और लखनऊ में से जिसे जीत मिलेगी उस टीम को अब क्वालीफायर दो में राजस्थान के खिलाफ खेलना होगा। अगर उस मैच में राजस्थान को जीत मिल जाती है तो वो फाइनल में पहुंच जाएगी।

डेविड मिलर का अर्धशतक
गुजरात की टीम को पहला झटका दूसरी पारी के पहले ही ओवर में लग गया जब ट्रेंट बोल्ट ने साहा को सिल्वर डक पर आउट कर दिया। शुभमन गिल ने 35 रन पर रन आउट हो गए। मैथ्यू वेड ने 35 रन की पारी खेली और मैककाय की गेंद पर जोस बटलर को अपना कैच थमा बैठे। डेविड मिलर ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंदों पर 5 छक्के व 3 चौकों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई।

स्कोर बोर्ड:
राजस्थान रॉयल्स :  रन गेंद 4 6
जायवाल को. साहा बो. दयाल    3 8 0 0
बटलर रन आउट    89 56 12 2
सैमसन को. जोसफ बो. किशोर   47 26 5 3
पडिकल बो. हार्दिक    28 20 2 2
हेत्मायर को. तेवतिया बो. शमी   4 7 0 0
पराग रन आउट    4 3 0 0
अश्विन अविजित   2 1 0 0
बोल्ट अविजित   0 0 0 0
अतिरिक्त :     11
कुल : 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन।
विकेट पतन : 1-11 (जायवाल), 2-79 (सैमसन), 3-116 (पडिकल), 4-161 (हेत्मायर), 5-185 (बटलर), 6-186 (पराग).
गेंदबाजी : शमी 4-0-43-1, दयाल 4-0-46-1, जोसफ 2-0-27-0, राशिद 4-0-15-0, किशोर 4-0-43-1, हार्दिक 2-0-14-1.
स्कोर बोर्ड:
गुजरात टाइटंस :    रन गेंद 4 6
साहा को. सैमसन बो. बोल्ट   0 2 0 0
शुभमन रन आउट    35 21 5 1
वेड को.बटलर बो. मैकॉय   35 30 6 0
हार्दिक अविजित    40 27 5 0
मिलर अविजित   68 38 3 5
अतिरिक्त :     13
कुल : 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 191 रन।
विकेट पतन : 1-0 (साहा), 2-72 (शुभमन), 3-85 (वेड).

गेंदबाजी : बोल्ट 4-0-38-1, कृष्णा 3.3-0-40-0, अश्विन 4-0-40-0, चहल 4-0-32-0, मैकॉय 4-0-40-1.
प्लेयर ऑफ द मैच : डेविड मिलर (गुजरात टाइटंस)










Post Comment

Comment List

Latest News

कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
स्वतंत्रता सेनानी और दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती नवज्योति के जयपुर सहित प्रदेशभर के...
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत
संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल : राजस्थान ने दमन-दीव को 6-0 से रौंदा, गुजरात भी जीती