
ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे युवराज सिंह
अभी वह चोट से उबर रहे हैं और उन्हें रिकवरी में और समय लग सकता है
युवराज ने भी कैंसर से उबरने के बाद शानदार वापसी की थी और वह जानते हैं कि इस तरह की परिस्थितियों से कैसे निपटा जाता है। युवराज सिंह वनडे विश्व कप 2011 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कैंसर से पीड़ित पाए गए थे।
नई दिल्ली। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने स्वास्थ्य लाभ कर रहे विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात की है। युवराज ने युवराज के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। पंत दिसम्बर 2022 के अंत में एक भीषण कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अभी वह चोट से उबर रहे हैं और उन्हें रिकवरी में और समय लग सकता है। युवराज सिंह ने पंत से मुलाकात के बाद कहा कि यह चैंपियन खिलाड़ी फिर से अपनी चमक बिखेरेगा। युवराज ने भी कैंसर से उबरने के बाद शानदार वापसी की थी और वह जानते हैं कि इस तरह की परिस्थितियों से कैसे निपटा जाता है। युवराज सिंह वनडे विश्व कप 2011 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कैंसर से पीड़ित पाए गए थे।
इसके बाद उनका अमेरिका में इलाज चला। फिर कुछ समय बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई और उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। इस जांबाज खिलाड़ी ने पंत से मिलकर उनका भी हौसला बढ़ाया।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List