केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस को लेकर राज्यों को दिए निर्देश, महामारी घोषित करें, हर मामले को करें रिपोर्ट

केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस को लेकर राज्यों को दिए निर्देश, महामारी घोषित करें, हर मामले को करें रिपोर्ट

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच म्यूकोरमायकोसिस या ब्लैक फंगस लोगों के लिए आफत बन गया है। ब्लैक फंगस के मामले कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों पर ज्यादा देखा रहा है। ऐसे में मोदी सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का आग्रह किया है। साथ ही राज्यों से कहा गया है कि हर पुष्ट और संभावित केसों की जानकारी भी केंद्र सरकार को उपलब्ध कराई जाए।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच म्यूकोरमायकोसिस या ब्लैक फंगस लोगों के लिए आफत बन गया है। ब्लैक फंगस के मामले कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों पर ज्यादा देखा रहा है। ऐसे में मोदी सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का आग्रह किया है। साथ ही राज्यों से कहा गया है कि हर पुष्ट और संभावित केसों की जानकारी भी केंद्र सरकार को उपलब्ध कराई जाए। स्वास्थ मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने अपनी चिट्टी में कहा कि हाल के दिनों में कवक संक्रमण के रूप में एक नई चुनौती सामने आई है, जिसका नाम म्यूकोरमायकोसिस है और कई राज्यों में कोरोना के मरीज इसके प्रभाव में हैं। चिट्ठी में कहा गया कि इस बीमारी के लक्षण वाले और कंफर्म मामलों की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को दी जाए।

लव अग्रवाल ने बताया की कई राज्यों में यह कोविड-19 के मरीजों में देखने को मिल रहा है, खासकर उन मरीजों में जिन्हें स्टेरॉयड थैरेपी दी गई और शुगर लेवल कंट्रोल में नहीं है। संयुक्त सचिव ने लेटर में लिखा, यह फंगल इन्फेक्शन कोविड-19 मरीजों को लंबे समय तक बीमारी और मौतों की वजह बन रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी, प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों, मेडिकल कॉलेजों को म्यूकरमाइकोसिस की स्क्रीनिंग, डायग्नोसिस, और मैनेजमेंट के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। मंत्रालय ने कहा कि ये सभी संस्थान सभी पुष्ट और संभावित केसों की जानकारी जिला स्तर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के जरिए चिकित्सा विभाग को देंगे। इसके बाद इन्हें इंटिग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रॉजेक्ट सर्विलांस सिस्टम में अपडेट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्य पहले ही ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुके हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सोने की कीमत में एक हजार रुपए की कमी, चांदी भी 3600 रुपए सस्ती सोने की कीमत में एक हजार रुपए की कमी, चांदी भी 3600 रुपए सस्ती
वायदा बाजार में नरमी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड गिरावट आई।
8 लाख घरों को नल से पानी उपलब्ध कराने पर खर्च होंगे 5 हजार करोड़, अमृत मिशन के तहत प्रक्रिया होगी शुरू
अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में भिड़े पक्ष-विपक्ष, सभापति ने स्थगित की कार्यवाही
बजट की तैयारियां तेज, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव
रोडवेज में होगी 500 कर्मचारियों की भर्ती
फोर्टी की विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक, विदेशी व्यापार को बढ़ाने पर की चर्चा 
भगदड़ मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार