
रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने पर एसपी कोर्ट में पेश
न्यायालय का 23 मई तक मुकदमा दर्ज करने का निर्देश
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने मार्च में अपने अधिवक्ता के जरिए न्यायालय में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका पेश की थी।
कोटा। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के खिलाफ पुलिस थाना महावीर नगर द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं करने के मामले में कोटा शहर एसपी कोर्ट में पेश हुए और अपना पक्ष रखा। वहीं महावीर नगर थाना अधिकारी ने डीजे कोर्ट में एक निगरानी याचिका पेश करते हुए निचली कोर्ट के आदेश को रद्द करने की गुहार लगाई है। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने मार्च में अपने अधिवक्ता मनोज पुरी के जरिए न्यायालय में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका पेश की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट पेश करने के पुलिस को निर्देश दिए थे लेकिन महावीर नगर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया। अधिवक्ता मनोज पुरी ने बताया कि न्यायालय के समक्ष शनिवार को पुलिस अधीक्षक कोटा शहर शरद चौधरी पेश हुए। उन्होंने अपनी मजबूरी को न्यायालय के समक्ष रखा। न्यायालय ने नाराजगी जताते हुए 23 मई दोपहर 12:00 बजे तक मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ महावीर नगर थाना अधिकारी ने डीजे कोर्ट के समक्ष निचली कोर्ट के आदेश को रद्द करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि 13 मार्च 2023 को कांग्रेस की तरफ से एक आम सभा जयपुर में आयोजित की गई थी। इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने एक हेट स्पीच दी थी जिस पर विरोध करते हुए भाजपा के विधायक मदन दिलावर ने रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए न्यायालय में याचिका पेश की थी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List