दुनिया में कोरोना: अब तक 16.73 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित, 34.74 लाख से ज्यादा की मौत

दुनिया में कोरोना: अब तक 16.73 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित, 34.74 लाख से ज्यादा की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है। इस जानलेवा संक्रमण की जद में अब तक 16.73 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं, जबकि 34.74 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 73 लाख 45 हजार 338 हो गई है, जबकि 34 लाख 74 हजार 656 लोगों की मौत हो चुकी है।

वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है। इस जानलेवा संक्रमण की जद में अब तक 16.73 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं, जबकि 34.74 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ 73 लाख 45 हजार 338 हो गई है, जबकि 34 लाख 74 हजार 656 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, यहां अब तक 3 करोड़ 31 लाख 44 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 5.90 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 69 लाख 48 हजार 874 हो गया, जबकि 3 लाख 7 हजार 231 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 1.61 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं, जबकि 4.49 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर मौजूद फ्रांस में अब तक 56.67 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.08 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावितों के मामले में तुर्की रूस से आगे निकल गया है और यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 51.94 लाख से ज्यादा हो गई है और 46,446 की मौत हो चुकी है। रूस में संक्रमितों की संख्या 49.60 लाख से अधिक हो गई है और 1.17 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना प्रभावितों की कुल संख्या 44.80 लाख से अधिक हो गई है और 1,27,986 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 41.94 लाख से अधिक हो गई है और करीब 1,27,335 लागों की जान जा चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में जर्मनी ने स्पेन को पीछे छोड़ दिया है और यहां अब तक 36.60 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं, जबकि 87,462 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्पेन में कोरोना महामारी से 36.47 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 79,711 लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35.62 लाख से अधिक हो गई है और 74,480 लोगों की जान जा चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 32.49 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 85,207 लोगों ने जान गंवाई है। पोलैंड में कोरोना से 28.67 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 73,096 लोग जान गंवा चुके हैं। ईरान में कोरोना से 28.43 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 78,848 लोगों की मौत हो चुकी है। मैक्सिको में 23.97 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और अब तक 2,21,695 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.44 लाख से अधिक है और 51,682 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 19.26 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि 68,358 लोगों की जान जा चुकी है।

इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमण के मामले 17.81 लाख के पार पहुंच गए हैं जबकि 49,455 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में अब तक 16.58 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और 30,041 लोग जान गंवा चुके हैं। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 16.56 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यहां इस महामारी से 17,827 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से 16.37 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और 55,874 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.05 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 20,400 मरीजों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है, यहां 7.90 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12,401 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है।

Post Comment

Comment List

Latest News

संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका
भारत के लोगों में जल रही है। इस ज्योत ने हर भारतीय को शक्ति दी है कि उसे न्याय मिलने...
सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान निंदनीय, देश के लोगों से माफी मांगे सत्तापक्ष : डोटासरा
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीसीसी में हो रहा रंग-रोगन
सरकार के एक साल पूरे होने पर सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास : दीया
गोविंद डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, नौकरी की घोषणा युवाओं के साथ छलावा 
आरबीआई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आसपास के इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा 
पिता-पुत्री के रिश्तों की इमोशनल कहानी है फिल्म बेबी जॉन : धवन