सीरिया में असद शासन के हाथ से निकला एक और शहर, हामा पर विद्रोही गुट का कब्जा
देर रात विद्रोही समूह ने हामा शहर को तीन तरफ से घेर लिया था
शहर को घेरते हुए विद्रोही ने रातभर भीषण लड़ाई की, जिसमें रूसी वायुसेना ने सीरियाई सेना को समर्थन दिया, और विद्रोहियों पर हमले किए।
नई दिल्ली। सीरिया में बशर अल-असद शासन को एक और बड़ा झटका लगा है। यहां विद्रोही समूहों ने अब हामा शहर पर कब्जा कर लिया है। सीरिया का यह एक सेंट्रल शहर है, जो अलेप्पो के बाद अहम माना जाता है। सीरियाई सेना ने ऐलान किया कि वे शहर को खाली कर चुके हैं, ताकि आम लोगों की जान बचाई जा सके। असद की आर्मी को रूस का समर्थन है, और वे लगातार विद्रोहियों पर हमले कर रहे हैं। विद्रोही समूहों के कमांडर हसन अब्दुल गनी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके योद्धा हामा में प्रवेश करने लगे हैं। शहर को घेरते हुए विद्रोही ने रातभर भीषण लड़ाई की, जिसमें रूसी वायुसेना ने सीरियाई सेना को समर्थन दिया, और विद्रोहियों पर हमले किए।
हामा चौथा शहर, जहां अब विद्रोही का कब्जा
सिर्फ एक सप्ताह में विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर नियंत्रण स्थापित कर लिया, और अब चौथे सबसे बड़े शहर पर भी कब्जा कर लिया है। विरोधी समूहों ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में अपनी एनक्लेव से दक्षिण की ओर बढ़ते हुए, पिछले सप्ताह अलेप्पो पर कब्जा किया और हामा के उत्तर में प्रमुख पहाड़ियों तक पहुंच गए थे। उसके बाद उन्होंने शहर के पूर्व और पश्चिम के किनारों की ओर बढ़ना शुरू किया था।
विद्रोही-सेना के बीच हिंसक झड़पें
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, देर रात विद्रोही समूह ने हामा शहर को तीन तरफ से घेर लिया था। संस्थान के मुताबिक कि रात के दौरान विद्रोहियों और असद शासन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़पें हुईं।
Comment List