अमेरिका में समाप्त हो सकता है इनकम टैक्स, डोनाल्ड ट्रंप ले सकते है बड़ा फैसला
ट्रंप ने आयकर समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जल्द ही अमीर बनने वाला है। पहले अमेरिका में कोई आयकर नहीं था और टैरिफ प्रणाली ने हमें अतीत में समृद्ध बनाया है।
वॉशिंगटन। अमेरिका में टैक्स भरने वाले लोगों को राहत मिल सकती है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बड़ा फैसला ले सकते है। वह इनकम टैक्स समाप्त करने पर बल दे रहे है। इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। ट्रंप ने सुझाव दिया कि वह विदेशी नागरिकों पर टैरिफ और कर लगाकर अमेरिका अपनी समृद्धि बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि हम अपने नागरिकों को छोड़कर दूसरे देशों से आय प्राप्त कर सके।
ट्रंप ने आयकर समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जल्द ही अमीर बनने वाला है। पहले अमेरिका में कोई आयकर नहीं था और टैरिफ प्रणाली ने हमें अतीत में समृद्ध बनाया है। दूसरे देशों पर टैरिफ और कर लगाकर हम अपने नागरिकों को समृद्ध बनाना चाहते है। विदेशी उत्पादों पर कर लगाकर अमेरिका को अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
Comment List