50 जिलों में लगाए प्रभारी सचिव, कई अधिकारियों के प्रभाव वाले पुराने जिले बदले

आईएएस अधिकारियों को जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है

50 जिलों में लगाए प्रभारी सचिव, कई अधिकारियों के प्रभाव वाले पुराने जिले बदले

पूर्व में जिन अधिकारियों को जिले का प्रभार दिया गया था, उनके जिलों में भी बदलाव करते हुए नए सिरे से जिले आवंटित किए गए हैं।

जयपुर। प्रदेश में 17 नए जिले बनाने के बाद 50 जिलों के हुए राजस्थान में अब आईएएस अधिकारियों को जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। पूर्व में जिन अधिकारियों को जिले का प्रभार दिया गया था, उनके जिलों में भी बदलाव करते हुए नए सिरे से जिले आवंटित किए गए हैं। हालांकि अधिकतर अधिकारियों को दो-दो जिलों का प्रभाव दिया गया है।

प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार आईएएस अर्पणा अरोड़ा, अजमेर और केकड़ी जिला प्रभारी सचिव, शिखर अग्रवाल, अलवर और खैरथल - तिजारा प्रभारी सचिव, टी.रविकांत, भरतपुर और डीग जिला प्रभारी सचिव, शुचि त्यागी, भीलवाड़ा और शाहपुरा जिला प्रभारी सचिव, आलोक गुप्ता, , बीकानेर और चूरू जिला प्रभारी सचिव, आनंदी, बूंदी जिला प्रभारी सचिव, सुधीर कुमार शर्मा, बारां जिला प्रभारी सचिव, नीरज कुमार पवन, बांसवाड़ा जिला प्रभारी सचिव, कैलाशचंद मीना, बाड़मेर और बालोतरा जिला प्रभारी सचिव, रवि जैन, चित्तौड़गढ़ जिला प्रभारी सचिव, राजेन्द्र भट्ट, डूंगरपुर जिला प्रभारी सचिव, सांवरमल वर्मा, धौलपुर जिला प्रभारी सचिव, गायत्री ए राठौड़, दौसा जिला प्रभारी सचिव, भवानी सिंह देथा, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिला प्रभारी सचिव, विकास सीताराम भाले, हनुमानगढ़ जिला प्रभारी सचिव, डॉ. प्रतिभा सिंह, झालावाड़ जिला प्रभारी सचिव, अभय कुमार, जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सचिव, अंतर सिंह नेहरा, दूदू, कोटपूतली- बहरोड जिला प्रभारी सचिव, जितेन्द्र उपाध्याय, जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सचिव, आशुतोष एटी, जालोर और सांचौर जिला प्रभारी सचिव, मोहन यादव, झुंझुनूं जिला प्रभारी सचिव, मंजू राजपाल, फलौदी और जैसलमेर जिला प्रभारी सचिव, भास्कर ए सांवत, कोटा जिला प्रभारी सचिव, डॉ. पृथ्वीराज, करौली जिला प्रभारी सचिव, डॉ. रवि कुमार सुरपुर, नागौर, डीडवाना जिला प्रभारी सचिव, नवीन जैन, पाली जिला प्रभारी सचिव, पी.रमेश, प्रतापगढ़ जिला प्रभारी सचिव, दिनेश कुमार, सीकर जिला प्रभारी सचिव, पीसी किशन, सिरोही जिला प्रभारी सचिव, डॉ.समित शर्मा, सवाईमाधोपुर जिला प्रभारी सचिव, महेशचंद शर्मा, राजसमंद और ब्यावर जिला प्रभारी सचिव, संदीप वर्मा, टोंक जिला प्रभारी सचिव, श्रेया गुहा, उदयपुर और सलूंबर जिला प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी रामदेव जयंती और तेजादशमी पर शुभकामनाएं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी रामदेव जयंती और तेजादशमी पर शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामदेव जयन्ती एवं तेजा दशमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी...
डोगरा ने की सर्किल इंजीनियर्स की बैठक लेकर बिजली मुद्दों की समीक्षा
कांग्रेस ने की हरियाणा चुनाव के लिए 7 और उम्मीदवारों की घोषणा, 2 पर घोषणा होना बाकी 
मुख्यमंत्री ने टोक्यो में जापान सरकार के अर्थ, व्यापार एवं उद्योग उप मंत्री ईशी ताकु से की शिष्टाचार भेंट
वियतनाम में यागी तूफान से 197 लोगों की मौत, 128 लापता
पूर्व सीएम अशोक गहलोत जाएंगे दिल्ली दौरे पर, जल्द बड़ी जिम्मेदारी मिलने के संकेत
Haryana Election : आप ने हरियाणा विधानसभा के लिए 19 उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी