असर खबर का - पेयजलापूर्ति की भूमिगत लाइन क्षतिग्रस्त, सुध लेने पर पहुंचे कर्मचारी

मोहल्ले में अन्य जगह पर भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका

असर खबर का - पेयजलापूर्ति की भूमिगत लाइन क्षतिग्रस्त, सुध लेने पर  पहुंचे कर्मचारी

दैनिक नवज्योति ने मोहल्लेवासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की।

भण्डेड़ा। बांसी कस्बे में एक मोहल्ले में जैन मंदिर सहित आधा दर्जन से अधिक मकानों में दरारें आने की समस्या को दैनिक नवज्योति ने 11 सितंबर के अंक में आधा दर्जन से अधिक मकानों में दरारें, मौत के साए में परिवार..इस शीर्षक द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करके संबंधित जिम्मेदारों को अवगत करवाया था। जिसके बाद जलदाय विभाग का प्राइवेट कर्मचारी मौके पर पहुंचा है, पर आक्रोशित बाशिंदों ने जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचने से नाराजगी जताई है। क्षेत्र के बांसी कस्बे में पेयजलापूर्ति पानी की टंकी वाले मोहल्ले के आधा दर्जन से अधिक मकानों में दरारे आने पर मोहल्लेवासी सहमे हुए थे। मंगलवार को मोहल्ले की सीसी सड़क में भी गहरी दरारें आने पर चिंतित हो गए थे। व ग्राम पंचायत सरपंच व राजस्व विभाग के पटवारी को सूचना दी। दोनों विभाग से मौके पर पहुंचे व देखा तो दरारें नजर आने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी सूचित किया। इस संबंध में दैनिक नवज्योति ने मोहल्लेवासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। बुधवार को इसी मोहल्ले में जलदाय विभाग की पेयजलापूर्ति के भुमिगत पाइपलाइन से नल के कनेक्शन की आशंका हुई, तो नल कनेक्शन की जगह पर गढ्ढे की खुदाई करवाई गई। जिस पर पेयजलापूर्ति की दो भूमिगत लाइन में सीमेंट का पाइप क्षतिग्रस्त नजर आया। जिस पर विभाग का प्राइवेट कर्मचारी मौके पर पहुंचा। क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त कर पेयजलापूर्ति शुरू की लाइन में तो ऊपर की तरफ से भी गढ्ढे में पानी आना शुरू हो गया। जिस पर लाइन से पानी सप्लाई तो बंद कर दी। मौके पर मोहल्ले में आगे ऊंचाई है। आक्रोशित बाशिंदों का कहना है कि लाइन में पानी शुरू करते ही गढ्ढे में ऊपर की तरफ से पानी आना शुरू हो गया तो लाइन आगे भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका जता रहे है। पर विभाग के अधिकारियों ने सुध नही ली है। मोहल्ले में आधा दर्जन से अधिक मकानों में दरारे आने के बाद भी संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मोके पर नही पहुंचे है। मोहल्ले के बाशिंदों में विभाग के खिलाफ गहरा आक्रोश है। 

बांसी सरपंच साहब ने जानकारी दी थी। जिसके बाद बुधवार को एक जगह पर कंज्यूमर का कनेक्शन देखा था। वहां पर कुछ क्षतिग्रस्त लाइन मिली थी। जिसे दुरूस्त करवा दिया है। फिर भी ऊपर से कुछ पानी आया था, तो उसे गुरुवार सुबह में दिखवा लिया जाएगा।
- योगिता जांगिड़, जेईएन जलदाय विभाग नैनवां 

Post Comment

Comment List