दूसरी पारी में दोपहर दो बजे से होना था 12वीं कक्षा के अंग्रेजी का पेपर, महज दो घंटे पहले बलिया में पेपर लीक

उत्तर प्रदेश में 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में परीक्षा रद्द

दूसरी पारी में दोपहर दो बजे से होना था 12वीं कक्षा के अंग्रेजी का पेपर, महज दो घंटे पहले बलिया में पेपर लीक

पेपर लीक होने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर बुधवार को लीक हो गया। इस वजह से बोर्ड ने पेपर लीक से जुड़े बलिया सहित 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है।  जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में बुधवार को दूसरी पारी में दोपहर दो बजे से अंग्रेजी का पेपर होना था। इसके महज दो घंटे पहले बलिया में पेपर लीक होने की जानकारी मिली। इसके बाद 23 अन्य जिलों में भी पेपर लीक होने की सूचना मिलने पर बोर्ड ने इन जिलों में परीक्षा रद्द कर दी है। पेपर लीक होने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं। सूत्रों के अनुसार योगी ने यूपी एसटीएफ को घटना की जांच करनेे को कहा है।   

बोर्ड के अध्यक्ष और शिक्षा निदेशक विनय पाण्डेय ने पेपर लीक होने की पुष्टि करते हुए बताया कि बलिया में अंग्रेजी विषय के 316 ईडी और 316 ईआई सीरीज के पेपर लीक होने की संभावना को देखते हुए इस सीरीज से जुड़े जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गयी है।

परीक्षा रद्द होने वाले जिलों में बलिया के अलावा एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकर नगर और वाराणसी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शेष जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यथावत संपन्न करायी जा रही है। पाण्डेय ने कहा कि इन 24 जिलों में पुन: परीक्षा कराये जाने की तिथि यथाशीघ्र जारीी की जायेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत
साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड द्वारा प्रायोजित इस कॉन्फ्रेंस में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, आईटी, एआई, मशीन लर्निंग ट्रैक...
राहुल गांधी ने की मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील 
दूसरे फेज में कांग्रेस आलाकमान के फैसलों की परीक्षा, दाव पर दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा 
हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा, देश में नई सरकार का मार्ग प्रशस्त 
प्रदेश में बढ़ने लगा गर्मी का असर, सूर्य ने दिखाने लगा रौद्र रूप
मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम
ठगों के मकड़जाल में उलझ रहे हैं लोग, कभी फर्जी पुलिस और ईडी बनकर तो कभी ट्रेडिंग के नाम पर ठगे लाखों रुपए