दौसा से कछुए लेकर जयपुर में सप्लाई करने आए 2 तस्कर पकड़े
रिंग रोड के पास बोलरो कार में बैठे थे
संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम ने दोनों के पास मिले बैग की तलाशी ली तो उसमें दो कछुए मिले, जो संरक्षित प्रजाति के थे।
जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने दौसा से कुछए लाकर जयपुर में सप्लाई करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रविशंकर मीणा और हरिराम मीणा लालसोट दौसा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो कछुए और एक कार जब्त की है। थाना प्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपी दादिया गांव में रिंग रोड के पास बोलरो कार में बैठे थे।
संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम ने दोनों के पास मिले बैग की तलाशी ली तो उसमें दो कछुए मिले, जो संरक्षित प्रजाति के थे। थाना प्रभारी पूनम ने बताया कि दोनों तस्करों से पूछताछ में सामने आया है कि यह लालसोट से कछुए लेकर आए थे और जयपुर में दोनों के 20 लाख रुपए लेकर सप्लाई करना था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
Comment List