एआईएमबीआईजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा की
इसमें मुख्य वक्ता डॉ. एलिजाबेथ इसलास लेओन ने एजुकेशन में एआई का वैश्विक परिदृश्य: ट्रेंड्स, चुनौतियां, और बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा की।
जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट विभाग में नेशनल ताईपेई यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस, ताइवान के सहयोग से दो दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन मैनेजमेंट फॉर बिजनेस एंड इंडस्ट्रियल ग्रोथ (एआईएमबीआईजी-2024) पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ।
इसमें मुख्य वक्ता डॉ. एलिजाबेथ इसलास लेओन ने एजुकेशन में एआई का वैश्विक परिदृश्य: ट्रेंड्स, चुनौतियां, और बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा की। वेरोनिका थावोनेट ने ब्रिजिंग विजन्स: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और मैनेजमेंट की जुड़ावट में उद्यमिता पर चर्चा की। इस मौके पर डॉ. मुनिश जिंदल, डॉ. प्रीति शर्मा, प्रो. बिस्वजॉय चटर्जी, डॉ. मुनीश जिंदल, डॉ. नैंसी जूनेजा सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए।
Comment List