होम वोटिंग के दूसरे दिन 96 फीसदी से अधिक हुआ मतदान

अपने मताधिकार का प्रयोग किया

होम वोटिंग के दूसरे दिन 96 फीसदी से अधिक हुआ मतदान

ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 985 में से 951 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

जयपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत होम वोटिंग के दूसरे दिन जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 94.60 फीसदी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 96.55 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होम वोटिंग के दूसरे दिन पंजीकृत कुल 1 हजार 222 में से 1 हजार 156 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से 10 मतदाताओ का निधन हो गया एवं 56 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 985 में से 951 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

8 मतदाताओं का निधन होने एवं 26 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 100 में से 93, विद्याधर नगर में 158 में से 148, सिविल लाइन में 178 में से 170, किशनपोल में 153 में से 145, आदर्श नगर में 150 में से 137, मालवीय नगर में 139 में से 135, सांगानेर में 190 में से 182, बगरू में 154 में से 146 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 124 में से 119, विराट नगर में 100 में से 95, शाहपुरा में 152 में से 149, फुलेरा में 164 में से 157, झोटवाड़ा में 164 में से 158, आमेर में 68 में से 66, जमवारामगढ़ में 139 में से 133, बानसूर में 74 में से सभी 74 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 66 में से 60 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 132 में से 124 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 120 में से 119 ने अपने घर से ही मताधिकार करने की सुविधा का लाभ उठाया।

 

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

वैक्सीन साइड इफेक्ट्स की वास्तविकता से अवगत कराए केंद्र सरकार: गहलोत वैक्सीन साइड इफेक्ट्स की वास्तविकता से अवगत कराए केंद्र सरकार: गहलोत
कोविशिल्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर खबरों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से इस बारे...
मुख्यमंत्री का झारखण्ड दौरा : कांग्रेस की लूट की राजनीति ने देश को किया बर्बाद- भजनलाल
स्वास्थ्य विभाग के अफसर पहुंचे दौरे पर, बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी
कश्मीर में आए भूकंप के झटके, अभी तक नुकसान की नहीं है सूचना
सीपीआई(एम) ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस
गहलोत कल से 3 राज्यों के चुनावी दौरे पर रहेंगे
चांदी 1200 रुपए और सोना 600 रुपए सस्ता