हत्या के आरोपी ने हवालात में की आत्महत्या, चादर से लगाया फंदा

हत्या के आरोपी ने हवालात में की आत्महत्या, चादर से लगाया फंदा

पत्नी से अवैध संबंधों पर भांजे की हत्या के मामले में हिरासत में लिए आरोपी मामा ने पुलिस हवालात में चादर का एक हिस्सा फाड़ कर फंदा बनाया और लोहे की जाली से लटक कर जान दे दी।

लालसोट। पत्नी से अवैध संबंधों पर भांजे की हत्या के मामले में हिरासत में लिए आरोपी मामा ने पुलिस हवालात में चादर का एक हिस्सा फाड़ कर फंदा बनाया और लोहे की जाली से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने जिला अस्पताल तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  एएसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि मृतक मनोज मीणा (32) को बुधवार को ही गिरफ्तार किया था। मृतक मनोज को अपनी पत्नी से भांजे लोकेश मीणा (27) के साथ अवैध संबंधों को पता चल गया था। इसके बाद उसने अपने साले के साथ मिलकर सात दिन पहले 11 अप्रैल को भांजे की हत्या कर दी और उसका शव नदी क्षेत्र में गाड़ दिया था।

पूछताछ में हत्या करना स्वीकारा था
एएसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि मंगलवार शाम को लालसोट के तलावगांव के रहने वाले कुंजीलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई लोकेश मीणा (27) 11 अप्रैल से लापता है। इस मामले में आरोपी मनोज को लालसोट पुलिस ने बुधवार की सुबह डिटेन कर हवालात में डाल दिया था। उसने भांजे की हत्या करना स्वीकार भी किया था। दौसा एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि आरोपी मनोज से पूछताछ के बाद उसके भांजे लोकेश का शव बरामद कर लिया गया था। इसके बाद मनोज को लालसोट पुलिस ने बुधवार सुबह डिटेन कर हवालात में बंद कर दिया था। पूछताछ के दौरान उसकी हालत ठीक थी। पुष्टि और जांच के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त हो चुके हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में