निर्वाचन विभाग अब दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों में जुटा

12 संसदीय क्षेत्रों में 19 को मतदान हो चुका है

निर्वाचन विभाग अब दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों में जुटा

कोटा लोकसभा क्षेत्र में 56 हजार 836 नए मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। वहीं बारां-झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र में 57 हजार 965 नए वोटर हैं।

जयपुर। राज्य निर्वाचन विभाग अब लोकसभा के दूसरे चरण में होने वाले मतदान की तैयारियों में जुट गया है। इस चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में 26 को मतदान होगा। पहले चरण में 12 संसदीय क्षेत्रों में 19 को मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में आठ लाख 66 हजार 325 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे, जिनकी उम्र 18 से 19 साल है। दूसरे चरण होने वाले चुनाव में सबसे ज्यादा 76 हजार 670 नए मतदाता टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अजमेर लोकसभा क्षेत्र में भी 58 हजार 866 नए मतदाता हैं। इसी प्रकार पाली लोकसभा क्षेत्र में 18 से 19 साल के 66 हजार 812 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 60 हजार 396 नए मतदाता हैं। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां 18 से 19 साल के नए मतदाताओं की संख्या 76 हजार 802 है। संसदीय क्षेत्र जालौर में नए मतदाताओं की संख्या 63 हजार 36 है। आंकड़ों के अनुसार उदयपुर संसदीय क्षेत्र में पहली बार 68 हजार 668 नए मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र में नए वोटरों की संख्या 74 हजार 633 है। वहीं चित्तौड़गढ़ में 64 हजार 626 नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। राजसमंद में नए वोटरों की संख्या 62 हजार 149 है। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 62 हजार चार नए मतदाता हैं। कोटा लोकसभा क्षेत्र में 56 हजार 836 नए मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। वहीं बारां-झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र में 57 हजार 965 नए वोटर हैं।

दूसरे चरण में 152 प्रत्याशी 
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए 152 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें टोंक-सवाई माधोपुर में 11, अजमेर में 14, पाली में 13, जोधपुर में 15 बाड़मेर में 11, जालौर में 12, उदयपुर में आठ, बांसवाड़ा में आठ, चित्तौड़गढ़ में 18, राजसमंद में 10, भीलवाड़ा में 10, कोटा में 15 और झालावाड़-बारां में सात प्रत्याशी है। इस चरण में चित्तौड़गढ़ लोकसभा से सर्वाधिक 18 प्रत्याशी और झालावाड़-बारां से सबसे कम 7 प्रत्याशी चुनाव में हैं। दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा और झालावाड़-बारां में दो करोड़ 80 लाख 51 हजार 562 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

 

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

आसमां से होगी सितारों की बारिश, दिखेगा दुर्लभ नजारा  आसमां से होगी सितारों की बारिश, दिखेगा दुर्लभ नजारा 
ये अंतरिक्ष में चल रही होती चट्टानें और अन्य सामग्रियां हैं, जो पृथ्वी के वायुमंडल में आते ही जल उठती...
विधानसभा में रिटायर्ड आईएएस की ओएसडी पद पर होगी पुनर्नियुक्ति, निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी
कोक्लियर इंप्लांट नि:शुल्क; स्पीच थैरेपी संचालक वसूल रहे 15 हजार
मदन दिलावर ने संभाली चुनाव-प्रचार की कमान, बीजेपी के मंडल कार्यकर्ताओं की ली बैठक
मोदी की तरह जुमले नहीं छोड़ती कांग्रेस, सत्ता में आने पर किसानों का कर्जा होगा माफ : सैलजा 
अवसर मिलने पर आकाश छू सकती है लड़कियां : कलराज 
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद डोटासरा, पायलट के सियासी भविष्य पर सबकी नजरें