रेल राज्य मंत्री ने सांसदों से रेल सुविधा विस्तार पर चर्चा की

रेलवे से जुड़ी समस्याओं के उचित समाधान का दिया आश्वासन

रेल राज्य मंत्री ने सांसदों से रेल सुविधा विस्तार पर चर्चा की

श्रीमती दर्शना जरदोश,रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री, भारत सरकार ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान संभाग के सांसदों के साथ आयोजित बैठक में उनकी रेलवे से जुड़ी समस्याओं के उचित समाधान का आश्वासन दिया।

जोधपुर ।  दर्शना जरदोश,रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री, भारत सरकार ने  अपने जोधपुर प्रवास के दौरान संभाग के सांसदों के साथ आयोजित बैठक में उनकी रेलवे से जुड़ी समस्याओं के उचित समाधान का आश्वासन दिया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में  आयोजित बैठक में उन्होंने जोधपुर संभाग के केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों  के साथ आयोजित बैठक में उनके रेलवे से जुड़े सुझाव और समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार  कैलाश चौधरी और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत बैठक में उपस्थित हुए जबकि जालौर - सिरोही क्षेत्र से सांसद  देवजी भाई पटेल और पाली सांसद  पी पी चौधरी वर्चुअल रूप से बैठक से जुड़े। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय व अतिरिक्त महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा वह अर्चना श्रीवास्तव प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुख्यालय और जोधपुर मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सांसदों द्वारा रखी गई समस्याओं का निस्तारण भी किया गया और नीतिगत समस्याओं के संबंध में जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर पाली सांसद  पी पी चौधरी ने पाली में सिंगल अंडरपास क्रॉसिंग की जगह डबल अंडर पास पास क्रॉसिंग, वाटर लॉगिंग के साथ-साथ पीपाड़ स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई । जालौर - सिरोही सांसद देवजी भाई पटेल ने समदड़ी- भीलड़ी खंड पर यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चलाने और बागरा रेलवे और ब्रिज के शीघ्र उद्घाटन की मांग की ।  राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने जोधपुर से उदयपुर के लिए सीधी रेल सेवा के साथ-साथ मेड़ता-पुष्कर की लंबित परियोजना को जल्द पूरा करने की मांग उठाई । उन्होंने कहा कि इस संबंध में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बर- बिलाड़ा वाया रास रूट के साथ-साथ जोधपुर बाई पास मार्ग सृजित करने और रेलवे स्टेडियम के आसपास स्थित कंटेनर डिपो को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग उठाई।

Post Comment

Comment List

Latest News