वाटर लेवल कम होने से हवा छोड़ रहे ट्यूबवेल

अघोषित बिजली कटौती कर रही कोढ़ में खाज का काम

वाटर लेवल कम होने से हवा छोड़ रहे ट्यूबवेल

अधिकांश तो कस्बे के दबंग लोगों के घरों के सामने लगे हुए हैं। जिन्होंने उन पर कब्जा जमा रखा है तथा कई ट्यूबबलों ने गर्मी में पानी छोड़ दिया है। 

भंवरगढ़। भंवरगढ़ क्षेत्र के रनवासी गांव में भीषण गर्मी के दौरान वाटर लेवल में कमी आने की वजह से अधिकांश ट्यूबवेल हवा छोड़ रहे हैं। जिसके चलते ग्राम वासियों को पीने के पानी व मवेशियों को पिलाने के पानी का संकट आन पड़ा है। ऊपर से अघोषित बिजली की कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है।  ग्रामवासी घनश्याम अहीर ने बताया कि कस्बे में ग्राम पंचायत की ओर से कुछ ट्यूबवेल लगे हुए हैं। जिनमें से अधिकांश तो कस्बे के दबंग लोगों के घरों के सामने लगे हुए हैं। जिन्होंने उन पर कब्जा जमा रखा है तथा कई ट्यूबबलों ने गर्मी में पानी छोड़ दिया है। 

टंकी के आगे पानी भरने के लिए लगती है कतार
वहीं कस्बे में एक टंकी बनी हुई है जो भी गिरते जल स्तर के कारण पूरी तरह से भर नहीं पाती है। जिसके चलते ग्रामीणों को टंकी के आगे अपने घरों से पात्र लेकर लाइन लगाकर पानी भरना पड़ रहा है। जिससे वह सिर्फ अपनी खुद की प्यास बुझा पा रहे हैं तथा मवेशियों के लिए जल संकट आन पड़ा है। इस संबंध में नए नलकूप स्वीकृत करवाने के लिए ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन पंचायत प्रशासन एक कान से सुनकर दूसरे कान से होकर बात को निकाल देता है। जिसके चलते ग्रामीण अपने आप को ठगा महसूस करते हैं। 

पानी की कमी से मवेशियों के लिए जल संकट आन पड़ा है। ऐसी स्थिति में जिम्मेदारों को अतिशीघ्र पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।
- रामस्वरूप, ग्रामीण। 

भीषण गर्मी में ट्यूबवेल पानी की जगह केवल हवा फैंक रहे है। पानी की समस्या के अलावा अघोषित बिजली कटौती भी एक बडी समस्या बनी हुई है। 
- तोलाराम, ग्रामीण। 

Read More निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी की सदस्यता दल बदल कानून के तहत निरस्त हो : जूली

पानी के लिए पहले से सात ट्यूबवेल गांव में लगी हुई है जो भीषण गर्मी की वजह से जलस्तर नीचे जाने की वजह से थोड़े समय ही चल पाती है। दबंग लोगों के कब्जे जैसी कोई बात नहीं है। 
- राधेश्याम बैरवा, सरपंच, ग्राम पंचायत खाकरा। 

Read More सीजीएसटी विसंगतियों को दूर करने के लिए विभाग ने व्यापारियों और कर सलाहकारों से किया संवाद 

एक टैंकर पानी का रनवासी गांव में शनिवार से चलाया जाएगा। जिससे पानी की समस्या कुछ हद तक समाप्त हो जाएगी। 
- मौसमी सहरिया, ग्राम विकास अधिकारी, खाकरा। 
 

Read More गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश