निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी की सदस्यता दल बदल कानून के तहत निरस्त हो : जूली

भाजपा सदस्यता अभियान में ली सदस्यता

निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी की सदस्यता दल बदल कानून के तहत निरस्त हो : जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी के सदस्यता निरस्त करने की मांग की है।

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी के सदस्यता निरस्त करने की मांग की है।

जूली ने देवनानी को पत्र लिखकर कहा है कि संविधान की 10वीं अनुसूची में दल परिवर्तन नियम के आधार पर यदि कोई संसद या राज्य विधानमंडल का कोई सदस्य अपने क्षेत्र से निर्दलीय निर्वाचित होने के बाद यदि किसी राजनीतिक दल की सदस्यता ले लेता है तो उसकी सदस्यता निरस्त करने का प्रावधान है। निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता लेने के प्रमाण अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए हैं। ऐसे में अब किसी प्रमाण की जरूरत नहीं रह जाती। इन प्रमाणों को अपने पत्र के साथ साझा करते हुए जूली ने कोठारी को अयोग्य घोषित करते हुए उनकी विधानसभा सदस्यता निरस्त करने की मांग की है।

Post Comment

Comment List

Latest News