Jaipuria Hospital में गंदगी देखकर बिफरी ACS, अधीक्षक को नोटिस दिया

दो नर्सिंगकर्मी को 17 सीसीए के नोटिस

Jaipuria Hospital में गंदगी देखकर बिफरी ACS, अधीक्षक को नोटिस दिया

एसीएस शुभ्रा सिंह ने कहा कि विगत दिनों दिए गए निर्देशों के बाद प्रदेशभर में हीटवेव को लेकर अस्पतालों में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

जयपुर। चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने मालवीय नगर स्थित राजकीय जयपुरिया अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया और हीटवेव प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में फैली गदंगी और सफाई व्यवस्था समुचित नहीं मिलने पर बिफरते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश मंगल को फटकार लगाई और कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। साथ ही दो नर्सिंग अधिकारियों अरविंद शर्मा व एएनसी वार्ड की तरूण लता को 17 सीसीए के तहत नोटिस देने के निर्देश दिए।

उन्होंने सफाई के लिए क्यूआर कोड व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के आदेश दिए। वे सुबह करीब 9.15 बजे अचानक यहां पहुंची। अस्पताल के सभी कक्षों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। ब्लड बैंक में रक्त उपलब्धता एवं कम्प्यूटर में इन्वेंट्री चैक की। रक्त की उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। अस्पताल कार्मिकों की उपस्थिति भी जांची। भीषण गर्मी से मरीज को राहत के लिए विभिन्न स्थानों पर कूलरों की संख्या बढ़ाने, आवश्यकतानुसार एसी एवं वाटर कूलर लगाने, छाया के लिए ग्रीन नेट लगाने के 
निर्देश दिए। 

गर्मी के चलते अस्पतालों में आवश्यक प्रबन्धन हो रहे : शुभ्रा सिंह 
एसीएस शुभ्रा सिंह ने कहा कि विगत दिनों दिए गए निर्देशों के बाद प्रदेशभर में हीटवेव को लेकर अस्पतालों में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। कूलर, पंखे, एसी, वाटर कूलर सहित अन्य तात्कालिक आवश्यकताओं को यथासंभव तुरंत प्रभाव से पूरा किया जा रहा है। यहां भी हीटवेव को लेकर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान यहां संतोषजनक व्यवस्थाएं मिली है। भीषण गर्मी को देखते हुए कूलर, एसी आदि की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित
भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता/लिक रेक की विलंबता के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा
चुनाव नियमों में संशोधन : जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र, चुनाव आयोग को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब
मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति गिरफ्तार
पेरू में आग लगने से 10 घर जलकर नष्ट, 5 लोगों की मौत
कांग्रेस ने पहाड़िया को अर्पित की पुष्पांजलि 
पीएम सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 167 करोड़ की नहीं हो रही वसूली
सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को किया समाप्त, गृह विभाग ने जारी किए आदेश