Stock Market Update : शेयर बाजार में घटबढ़, सेंसेक्स 33.49 अंक फिसला

Stock Market Update : शेयर बाजार में घटबढ़, सेंसेक्स 33.49 अंक फिसला

विश्व बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईआई बैंक और इंफ़ोसिस समेत चौदह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ वहीं निफ्टी बढ़त पर रहा।

मुंबई। विश्व बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईआई बैंक और इंफ़ोसिस समेत चौदह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ वहीं निफ्टी बढ़त पर रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.49 अंक फिसलकर 76,456.59 अंक रह गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.65 अंक मामूली बढ़त के साथ 23,264.85 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। इससे मिडकैप 0.74 प्रतिशत उछलकर 44,683.83 अंक और स्मॉलकैप 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 49,707.00 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3969 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2461 में लिवाली जबकि 1402 में बिकवाली हुई वहीं 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 28 कंपनियों में तेजी जबकि 22 में गिरावट रही।

बीएसई के पांच समूहों में गिरावट का रुख रहा। इससे एफएमसीजी 0.27, हेल्थकेयर 0.22, बैंकिंग 0.26, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.04 और धातु समूह के शेयर 0.09 प्रतिशत गिर गए। वहीं, ऊर्जा 1.00, इंडस्ट्रियल्स 1.42, दूरसंचार 1.93, ऑटो 0.89, कैपिटल गुड्स 1.39, तेल एवं गैस 1.84 और रियल्टी समूह के शेयर 1.04 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More AAP ने लगाए आरोप- केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली और पंजाब के साथ किया सौतेला व्यवहार

विदेशी बाजारों में बिकवाली हुई। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.60, जर्मनी का डैक्स 0.66, हांगकांग का हैंगसेंग 1.04 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.76 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, जापान का निक्केई 0.25 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।

Read More Stock Market Update : लगातार पांचवें दिन भी गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 109.08 अंक टूटा

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - दूध के नमूने लिए, 520 किलो पाउडर सीज असर खबर का - दूध के नमूने लिए, 520 किलो पाउडर सीज
नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय हुई।
एक्टर विकास सैनी ने सिखाए अभिनय के गुर
स्लग-जिला अस्पताल के हाल बे हाल, बिजली गुल तो मरीज परेशान
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चार साल में हवाई यात्राओं पर 76 करोड़ किए खर्च
पाकिस्तान में बस की ट्रेलर से टक्कर में 4 लोगों की मौत, अन्य घायल
NITI Aayog की बैठक बीच में छोड़कर बाहर निकलीं ममता बनर्जी, मुझे बोलने से रोका और मेरा माइक बंद किया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा; अग्निवीरों को राज्य पुलिस, जेल प्रहरी और वनरक्षक के रूप में मिलेगा आरक्षण