देश में कोरोना: 91 दिन बाद 24 घंटे में आए 50 हजार से कम नए संक्रमित, 1167 लोगों की गई जान
देश में कोरोना वायरस के मामलों में आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 50 हजार से कम नए मामले सामने आए है, जो पिछले 91 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,640 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 50 हजार से कम नए मामले सामने आए है, जो पिछले 91 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,640 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 हो गया है। इस दौरान 81,839 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 038 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 40,366 घटकर 6 लाख 62 हजार 521 रह गए हैं। इस अवधि में 1,167 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 89 हजार 302 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.21 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.49 फीसदी और मृत्यु दर 1.30 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 7,840 घटकर 1,27,523 रह गई है, जबकि 352 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,18,313 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 6,241 घटकर 1,00,135 रह गए हैं और 94 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 12,154 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में 3,679 की कमी आने से इनकी संख्या 1,23,156 रह गई है और अब तक 34,025 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 95 घटकर 1,996 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 24,925 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 519 घटकर 17,246 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,576 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 4,928 रह गए हैं और अब तक 12,363 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 8,043 घटकर 61329 रह गए हैं और अब तक 31,386 लोगों की मौत हो चुकी है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 406 की कमी आई है, जिससे इनकी संख्या अब 4,163 रह गई है। इस जानलेवा संक्रमण के कारण राज्य में 22,224 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 628 घटकर 8,564 रह गए हैं और अब तक 13,395 मौतें हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 234 घटकर 1,980 रह गए हैं, जबकि 8,786 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 944 घटकर 6,477 रह गए हैं और अब तक 15,854 संक्रमितों की जान जा चुकी है। गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामले 470 घटकर 5, 639 रह गए हैं तथा अब तक 10,034 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 154 घटकर 2,337 हो गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण 9,275 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 276 घटकर 22,740 हो गए हैं और यह जानलेवा संक्रमण 17,390 लोगों की जिंदगी लील चुका है। बिहार में सक्रिय मामले 172 घटकर 3,017 रह गए हैं और अब तक 9,557 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8901, उत्तराखंड में 7044, झारखंड में 5100, जम्मू-कश्मीर में 4262, असम में 4243, हिमाचल प्रदेश में 3448, ओडिशा में 3633, गोवा में 2997, पुड्डुचेरी में 1726, मणिपुर में 1055, चंडीगढ़ में 806, मेघालय में 785, त्रिपुरा में 654, नागालैंड में 475, सिक्किम में 293, लद्दाख में 202, अरुणाचल प्रदेश में 159, अंडमान -निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 85, लक्षद्वीप में 46 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।
Comment List