ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड के कथित भ्रष्टाचार मामले में  चार राज्यों में मारे छापे

ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड के कथित भ्रष्टाचार मामले में  चार राज्यों में मारे छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद के विभिन्न स्थानों पर छापे मारे हैं।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद के विभिन्न स्थानों पर छापे मारे हैं।

ईडी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तीन जुलाई को तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 41 लाख रुपये, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए।

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर जांच कर रही है।

एजेंसी ने दिल्ली में 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के विस्तार और उन्नयन में 1943 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है।

Read More एशियाई बाजरों की गिरावट के दबाव में Sensex-Nifty फिसला

ईडी का निजी कंपनी यूरोटेक एनवायर्नमेंटल प्राइवेट  लिमिटेड और अन्य पर मिलीभगत करके बढ़ी हुई दरों पर टेंडर हासिल करने का आरोप है, जिससे सरकारी खजाने को काफी नुकसान हुआ है।

Read More कश्मीर में अमरनाथ यात्रा बहाल, गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की दी अनुमति

Post Comment

Comment List

Latest News