राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा नियमितीकरण का ज्ञापन, जगह-जगह किया स्वागत

राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा नियमितीकरण का ज्ञापन, जगह-जगह किया स्वागत

प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लालसोट होकर बामनवास विधानसभा क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में भाग लेने जाते समय शनिवार को राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ की ओर से लालसोट कस्बे में सवाई माधोपुर रोड स्थित सोनी होटल पर ज्ञापन सौंप कर नियमितीकरण की मांग की गई।

जयपुर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लालसोट होकर बामनवास विधानसभा क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में भाग लेने जाते समय शनिवार को राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ की ओर से लालसोट कस्बे में सवाई माधोपुर रोड स्थित सोनी होटल पर ज्ञापन सौंप कर नियमितीकरण की मांग की गई।

ज्ञापन में शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि संविदा सेवा नियम 2022 में नियमितीकरण करने हेतु इस पैटर्न में जो 2 वर्ष की छूट 1 वर्ष सत्र 2023 -24 के लिए दी गई थी उसे एक वर्ष और निरंतर बढ़ाते हुए सत्र 2024 25 तक जारी रखा जाने एवं वर्तमान में संविदा नियम 2022 के अंतर्गत कार्यरत पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायकों द्वारा पूर्व में दी गई संविदात्मक सेवा यथा विद्यार्थी मित्र 2007 से 2014 लगभग 7 वर्ष एवं ग्राम पंचायत सहायक के रूप में दी गई लगातार सेवा मई 2017 से 2023 लगभग 5 वर्ष 7 माह की सेवा के अलावा अन्य अनुभव जो सक्षम अधिकारी डीईओ द्वारा जारी किए गए हैं उनको जोड़ते हुए नियमित कारण की प्रक्रिया आरंभ की जाने की मांग की गई। शिक्षा मंत्री दिलावर ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि इस मामले उचित कार्रवाई की जावेगी। शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपें जाने के दौरान पंचायत शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष से प्रभु लाल मीणा, कमलेश मीणा, विजेंद्र कुमार शर्मा सहित पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक मौजूद रहे।

इसी तरह पक्काघोरा पर भाजपा नेता रामजीलाल डोई के नेतृत्व में लोगों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पंचायत भवन पर माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामजीलाल डोई, पूर्व सरपंच रामकिशन डोई ग्राम पंचायत टोडा ठेकला, सेक्रेटरी मुकेश मीणा,कार्यकर्ता लड्डू राम प्रजापत, शेर सिंह गुर्जर, रमेश गुर्जर भैरुवास, बाबूलाल मीणा पट्टी सुल्तानपुरा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read More आनासागर झील में चला देश का पहला डबल डेकर इलेक्ट्रिक क्रूज, वासुदेव देवनानी ने किया उद्घाटन

Post Comment

Comment List

Latest News