जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का नया पोस्टर रिलीज

15 अगस्त को रिलीज होगी।

जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का नया पोस्टर रिलीज

शरवरी के पैरों पर चोट लगी हुई है और जॉन उन्हें कुछ पीने के लिए देते नजर आ रहे हैं।

मुंबई। जॉन अब्राहम और शरवरी बाघ अभिनीत फिल्म 'वेदा' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म वेदा के निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है, जिसमें शरवरी और जॉन नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में शरवरी घायल नजर आ रही हैं। शरवरी के पैरों पर चोट लगी हुई है और जॉन उन्हें कुछ पीने के लिए देते नजर आ रहे हैं।

शरवरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म 'वेदा' का एक नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म के इस पोस्टर के साथ शरवरी ने एक खास नोट भी लिखा है। शरवरी ने लिखा कि अभिमन्यु सर, म्हारी दुनिया में आप एक अकेले ऐसे इंसान हो, जिसने कभी-कोई फर्क नहीं किया। गुरु हो आप मेरे जिसने म्हारा साथ दिया, लड़ना सिखाया, दुनिया की रीति-नीति, सही-गलत सिखाके एक फाइटर बनाया। अन्याय सहना नहीं बल्कि अन्याय के खिलाफ जंग करने का रास्ता आपने सिखाया। आप प्रेरणा हो म्हारी, और मेरे जैसे कई वेदा की। आज गुरू पुर्णिमा के दिन, वादा है ये फाइटर वेदा का आपसे की ये जंग जो अन्याय के खिलाफ छेड़ी है मैंने आखिर तक लडूंगी भी और जीतूंगी भी। आपकी शिष्य, वेदा।

निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म वेदा में जॉन और शरवरी के आवा तमन्ना भाटिया भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म 'वेदा' का निर्माण जी स्टूडियोज, उमेश कुमार बंसल, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और जॉन अब्राहम द्वारा किया गया है और मिन्नाक्षी दास द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश