फैक्ट्रियों से प्रदूषण के जांच के लिए सरकार गठित करेगी कमेटी : संजय
उद्योग को नोटिस देकर उन्हें पाबंद किया जाएगा
विधायक सिंह ने सवाल किया कि क्या सरकार फैक्ट्रियों में परेशान करने वाली कमियों पर रोक लगाएगी।
जयपुर। प्रदेश में फैक्ट्रियों में वायु प्रदूषण की जांच के लिए राज्य सरकार कमेटी गठित करेगी। वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने विधानसभा में जांच कमेटी की घोषणा की। प्रश्नकाल में मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह के सवाल के जवाब में मंत्री संजय शर्मा ने यह घोषणा की। विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हाईवे पर खरवा से ब्यावर के बीच फैक्ट्रियों में प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। मंत्री संजय शर्मा ने आश्वस्त किया कि संबंधित उद्योग को नोटिस देकर उन्हें पाबंद किया जाएगा।
विधायक सिंह ने सवाल किया कि क्या सरकार फैक्ट्रियों में परेशान करने वाली कमियों पर रोक लगाएगी। इस पर मंत्री संजय शर्मा ने राज्य प्रदूषण मंडल के मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में तीन सदस्य कमेटी का गठन करने की घोषणा की। यह कमेटी फैक्ट्री के हालात देखेगी, ग्रामीणों से बात करेंगे प्रदूषण को रोकने के लिए सभी काम करेंगे। यदि कोई उद्योग प्रदूषण करता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Comment List