मेरे क्षेत्र की नगर पालिकाओं में भ्रष्टाचार, जांच क्यों नहीं हों रही: जुबेर खान

मेरे क्षेत्र की नगर पालिकाओं में भ्रष्टाचार, जांच क्यों नहीं हों रही: जुबेर खान

विधानसभा में स्वायत्त शासन विभाग की डिमांड पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक जुबेर खान ने कहा कि मैंने मेरे विधानसभा क्षेत्र की नगरपालिका में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच के लिए मंत्री जी से मिलकर कहा था, मंत्री जी ने भी जांच का आश्वासन दिया, लेकिन वह जांच आज तक नहीं हुई है।

जयपुर। विधानसभा में स्वायत्त शासन विभाग की डिमांड पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक जुबेर खान ने कहा कि मैंने मेरे विधानसभा क्षेत्र की नगरपालिका में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच के लिए मंत्री जी से मिलकर कहा था, मंत्री जी ने भी जांच का आश्वासन दिया, लेकिन वह जांच आज तक नहीं हुई है। जब मंत्री के निर्देशों की पालना नहीं होगी तो फिर कौन सुनेगा। उन्होंने निकायों में समय पर नहीं होने वाले चुनाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अलवर में नगर निगम बन गई लेकिन यूआईटी का सभापति ही उसके मेयर है, समय पर चुनाव क्यों नहीं हो रहे। मेरे विधानसभा क्षेत्र में सरकारी जमीन और निजी खातेदारी की जमीनों पर बिना रोकटोक पट्टे जारी किए जा रहे हैं, इसकी जांच क्यों नहीं हो रही। कौन लोग हैं जो इसमें लिप्त है, खान ने जयपुर शहर के जेएलएन मार्ग का स्वरूप नहीं बिगड़ने की बात कहते हुए कहा कि अगर आपको वीआईपी मूव के लिए बनाना है, तो अंडरग्राउंड सड़क बना दीजिए जेएलएन मार्ग जयपुर की एक पहचान है, भैरू सिंह जी शेखावत के समय भी जहां आज सेंटल पार्क पर बना हुआ है, उसी जमीन पर कमर्शियल बाजार बनाना चाहते थे, लेकिन हम लोगों ने उनसे कहा कि यह जगह बर्बाद हो जाएगी उन्होंने माना और आज जयपुर शहर को खुली हवा मिलती है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश