पट्टों के लिए हेरिटेज में जोनवार लगेंगे शिविर

शिविर स्थलों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

पट्टों के लिए हेरिटेज में जोनवार लगेंगे शिविर

प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के द्वितीय चरण में आमजन को उनके भूखंडों के पट्टे देने के लिए 1 मई से होने वाले अभियान में नगर निगम जयपुर हेरिटेज में जोनवार शिविर लगेंगे।

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के द्वितीय चरण में आमजन को उनके भूखंडों के पट्टे देने के लिए 1 मई से होने वाले अभियान में नगर निगम जयपुर हेरिटेज में जोनवार शिविर लगेंगे। आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि कार्यक्रम घोषित कर सभी जोन उपायुक्तों को शिविर स्थलों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हवामहल जोन
हवामहल आमेर जोन में वार्ड 1 से 4 में 2 से 5 मई को फायर स्टेशन कार्यालय कुण्डा आमेर में, वार्ड 8, 9, 24, 27 में 11 से 13 मई को चौगान स्टेडियम के अंदर गणगौरी बाजार में, वार्ड 10 से 14 व 20, 21 में 24 से 26 मई को नगर निगम कॉलोनी बड़ा गार्डन में, वार्ड 5, 6, 7, 15  में 6 से 9 जून तक सामुदायिक केन्द्र में, वार्ड 16 से 19, 23 में 13 से 15 जून को सामुदायिक केन्द्र व्यास कॉलोनी शास्त्रीनगर में, वार्ड 22, 25, 28 में 20 से 22 जून को सुरेश शर्मा स्मृति पार्क जोरावर सिंह गेट, वार्ड 26, 29, 30 में 27 व 28 जून को मदरसा बागो बहार के पास मोहल्ला गोरियान बास और वार्ड एन 1 से 30 तक समस्त वार्ड में 29 एवं 30 जून को हवामहल आमेर जोन कार्यालय में शिविर लगेंगे।

सिविल लाइंस जोन
वार्ड 31 से 33 में 4 से 6 मई को शिव पार्क नगर निगम आॅफिस के सामने, वार्ड 34 से 37 में 9 से 11 मई को अभिनंदन सामुदायिक केन्द्र सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर, वार्ड 42 से 44 में 17 से 19 मई को हसनपुरा पुलिया के नीचे, वार्ड 38 से 40 में 23 से 25 मई को हटवाड़ा तिराहा वृद्धाश्रम के पास, वार्ड 45 से 47 में 30 एवं 31 मई तथा 1 जून को केशव नगर सामुदायिक केन्द्र, वार्ड 50 से 52 में 6 से 8 जून को स्वेज फार्म माल गोदाम पार्क के पास, वार्ड 41, 48 एवं 49 में 13 से 15 जून को चौमू सर्किल तथा वार्ड 53 एवं 54 में 20 से 22 जून को शान्ति नगर रोड जेडीए पार्क में शिविर लगेंगे।

किशनपोल जोन
किशनपोल जोन में वार्ड 67 से 70 में 4 से 6 मई को कायस्थों की बगीची कल्याण जी का रास्ता, वार्ड 71 से 73 में 10 से 12 मई को सामुदायिक केन्द्र टीक्कडमल का रास्ता किशनपोल बाजार, वार्ड 57 से 59 में 17 से 19 मई को सामुदायिक केन्द्र पुरानी बस्ती गधा पार्क, वार्ड 55, 56 एवं 63 में 24 से 26 मई को सर्वानंद हॉल सिंधी पंचायत सीकर हाऊस, वार्ड 60 व 61 में 1, 30 एवं 31 मई को पार्षद कार्यालय मेहरों की नदी, वार्ड 62 एवं 66 में 7 से 9 जून को  मंडी खटीकान बालाजी स्कूल के सामने, वार्ड 74 एवं 75 में 14 से 16 जून को कमला नेहरू स्कूल हल्दियों का रास्ता तथा वार्ड 64 व 65 में 21 से 23 जून को सामुदायिक केन्द्र पार्षद कार्यालय जगन्नाथ शाह का रास्ता में शिविर लगेंगे।

Read More  इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट

आदर्श नगर जोन
वार्ड 93 से 95 में 4 से 6 मई को जोन कार्यालय के समीप पालिका बाजार परिसर, वार्ड 99 व 100 में 9 से 11 मई को सामुदायिक केन्द्र जामडोली, वार्ड 85 से 87 में 16 से 18 मई को संजय बाजार पार्षद कार्यालय, वार्ड 79 से 82 में 23 से 26 मई व 30 एवं 31 मई को बैरवा बस्ती सामुदायिक केन्द्र तथा वार्ड 96 से 98 में 1 एवं 3 जून को टीला नं. 5 पार्षद कार्यालय, वार्ड 89 से 92 में 6 से 8 व 13 एवं 14 जून को गीता भवन आदर्श नगर, वार्ड 76 से 78 में 21 से 24 जून को पार्षद कार्यालय वार्ड नं 78 आरएसी गेट के सामने व वार्ड 83, 84 एवं 88 में 28 से 30 जून को अनाज मंडी दिल्ली बाईपास रोड में शिविर लगेंगे।

Read More हैंगिंग ब्रिज पर टोल कंपनी काट रही कोटावासियों की जेब

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित